अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की घर वापसी की कवायद शुरू हो गई है. वहीं जनपद में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर वापस जा रहे कामगारों ने फैजाबाद जंक्शन पर जमकर बवाल किया. मजदूरों ने इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई. इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भूखे पेट यात्रा कर रहे श्रमिकों की मांग के आगे लाचार दिखे.
मजदूरों ने किया हंगामा
जनपद में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बेंगलुरु से छपरा ले जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों को भूखा रखा गया. ट्रेन जब फैजाबाद जंक्शन पहुंची तो, मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया. वहीं मजदूरों ने रेलवे स्टेशन पर उतरकर जमकर हंगामा किया. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने मजदूरों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन भूखे पेट यात्रा कर रहे मजदूरों को एक भी बात पल्ले नहीं पड़ी.
जिन श्रमिकों को फैजाबाद जंक्शन उतरना था, उनको थर्मल स्कैनिंग कराकर भेजा गया. इसके साथ ही मजदूरों को भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. वहीं अन्य मजदूर जिन्हें दूसरे जिलों में जाना था, उन्हें गोरखपुर स्टेशन पर भोजन की व्यवस्था उपलब्ध होने की बात कहकर रवाना कर दिया गया. इस दौरान फैजाबाद जंक्शन से ट्रेन रवाना होने तक मजदूर अधिकारियों से सवाल करते रहे.
अयोध्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया - श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों को भोजन और पानी नहीं दिया गया
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों का आरोप है कि लंबे सफर के दौरान उन्हें ट्रेन में भोजन और पानी उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे उन्हें भूखा पेट ही सफर तय करना पड़ा.
![अयोध्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया food and water was not provided for laborers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:18-up-ayo-01-train-hugry-labour-10073-23052020140919-2305f-1590223159-566.jpg?imwidth=3840)
अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की घर वापसी की कवायद शुरू हो गई है. वहीं जनपद में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर वापस जा रहे कामगारों ने फैजाबाद जंक्शन पर जमकर बवाल किया. मजदूरों ने इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई. इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भूखे पेट यात्रा कर रहे श्रमिकों की मांग के आगे लाचार दिखे.
मजदूरों ने किया हंगामा
जनपद में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बेंगलुरु से छपरा ले जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों को भूखा रखा गया. ट्रेन जब फैजाबाद जंक्शन पहुंची तो, मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया. वहीं मजदूरों ने रेलवे स्टेशन पर उतरकर जमकर हंगामा किया. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने मजदूरों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन भूखे पेट यात्रा कर रहे मजदूरों को एक भी बात पल्ले नहीं पड़ी.
जिन श्रमिकों को फैजाबाद जंक्शन उतरना था, उनको थर्मल स्कैनिंग कराकर भेजा गया. इसके साथ ही मजदूरों को भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. वहीं अन्य मजदूर जिन्हें दूसरे जिलों में जाना था, उन्हें गोरखपुर स्टेशन पर भोजन की व्यवस्था उपलब्ध होने की बात कहकर रवाना कर दिया गया. इस दौरान फैजाबाद जंक्शन से ट्रेन रवाना होने तक मजदूर अधिकारियों से सवाल करते रहे.