अयोध्या: केंद्र सरकार ने देश में लाॅकडाउन की अवधि 15 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है. इस दौरान जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले नहीं आए हैं, वहां लाॅकडाउन में ढील देने की बात कही जा रही है.
वहीं केंद्र सरकार के इस निर्णय को अयोध्या के संत श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने उचित बताया है. उन्होंने कहा है कि देश की परिस्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया है वह उचित है.
देशवासियों को मानना चाहिए शासन का निर्देश
राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा है कि देशवासियों को शासन और प्रशासन के निर्णय को मानना चाहिए और अपने घरों में रहकर पूजा अर्चना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे. किसी भी प्रकार से इसे परास्त करना जरूरी है.
सीएम योगी का निर्णय उचित
कमल नयन दास ने कोरोना संक्रमण के मामले छिपाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को सही बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार का निर्णय अच्छा है. यह बीमारी छिपाने से बढ़ती ही जाएगी.
उन्होंने कहा कि कोरोना छुआछूत की बीमारी है इससे बचने का और कोई विकल्प नहीं है, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमितों को छिपाने के मामले में संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.