अयोध्या: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा का केंद्र बने रहने वाले महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र लिखकर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने मांग की है कि देश की सुरक्षा और राम मंदिर की सुरक्षा(security of ram temple) के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लागू किया(population control law should be implemented) जाए. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जितनी तेजी के साथ विकास का काम कर रही है. इसका कोई महत्व नहीं है. जब तक समान नागरिकता कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू(population control law implemented) नहीं होता है.
राम मंदिर निर्माण से लोग उत्साहित हैं, लेकिन मंदिर की सुरक्षा भी अहम मायने रखती है. इस तेजी के साथ देश में रोहंगिया आतंकवादियों की संख्या बढ़ रही है. इस को नहीं रोका गया, तो आने वाले समय में राम मंदिर टूट सकता है. जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार मौजूदा बीजेपी की सरकार होगी. जगदगुरु परमहंस ने बकायदा पीएम को पत्र लिखकर के जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता लागू किए जाने की मांग की है.
जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा की जनता ने मौजूदा बीजेपी सरकार को वो ताकत दी है कि वो चाहे तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर दे. इससे समाधान निकल जाएगा और देश में बेरोजगारी खत्म हो जाएगी. आने वाले समय में देश को जनसंख्या निगल जाएगी. जगदगुरु ने कहा कि 2 बच्चे वालों को ही सरकारी नौकरी मिले और सरकारी लाभ मिले. 5 बच्चों से ऊपर वालों की नागरिकता 20 साल के लिए समाप्त कर दी जाए. ऐसा करने से देश में जनसंख्या के लिए अनुशासन आएगा. जगदगुरु ने कहा है मौजूदा बीजेपी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, लेकिन अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाती है. तो फिर सब कुछ करने के बावजूद कुछ भी नहीं होगा. इसकी जिम्मेदार मौजूदा बीजेपी सरकार होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप