ETV Bharat / state

कोरोना की दवा ढूंढ ले पाकिस्तान तो धुल जाएंगे पाप: इकबाल अंसारी

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर पाकिस्तान ने बेतुका बयान दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कोरोना संकटकाल में राम मंदिर बनने की निंदा की है. इस पर बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

ayodhya news
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी.
author img

By

Published : May 29, 2020, 7:28 AM IST

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण को लेकर पाकिस्तान की टिप्पणी पर बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अब तक कोई अच्छा काम नहीं किया है. अगर वह चाहे तो कोरोना की दवा ढूंढकर अपने पाप धुल सकता है.

इकबाल अंसारी का पाकिस्तान पर बयान.
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या विवाद समाप्त हो गया है. यहां सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले का स्वागत किया जाता है. इकबाल अंसारी ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि बाबरी मस्जिद के मामले को अब उभारा न जाए. पहले इस पर लोग राजनीति करते थे, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं है.अंसारी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा धर्म की राजनीति करता रहा है. हम उसे आज एक नसीहत देना चाहते हैं. पाकिस्तान ने अब तक कोई अच्छा काम नहीं किया है. उसने इस देश में अब तक हिंदू और मुसलमानों के बीच दूरियां बढ़ाने और आतंकवाद फैलाने का ही काम किया है. संकट काल में उसे कोरोना की दवा ढूंढने पर ध्यान देना चाहिए. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो पाता है तो शायद उसने जो अब तक किया है, वह पाप धुल जाएं.दरअसल राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने टिप्पणी की है, जिसमें राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की गई है. पाक विदेश मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'जहां एक ओर दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. वहीं RSS-BJP गठबंधन हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगा है. बाबरी मस्जिद स्थल पर एक मंदिर निर्माण की शुरुआत इस दिशा में एक प्रयास है.' पाकिस्तान की इस प्रतिक्रिया की भारत में कड़ी आलोचना की जा रही है.

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण को लेकर पाकिस्तान की टिप्पणी पर बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अब तक कोई अच्छा काम नहीं किया है. अगर वह चाहे तो कोरोना की दवा ढूंढकर अपने पाप धुल सकता है.

इकबाल अंसारी का पाकिस्तान पर बयान.
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या विवाद समाप्त हो गया है. यहां सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले का स्वागत किया जाता है. इकबाल अंसारी ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि बाबरी मस्जिद के मामले को अब उभारा न जाए. पहले इस पर लोग राजनीति करते थे, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं है.अंसारी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा धर्म की राजनीति करता रहा है. हम उसे आज एक नसीहत देना चाहते हैं. पाकिस्तान ने अब तक कोई अच्छा काम नहीं किया है. उसने इस देश में अब तक हिंदू और मुसलमानों के बीच दूरियां बढ़ाने और आतंकवाद फैलाने का ही काम किया है. संकट काल में उसे कोरोना की दवा ढूंढने पर ध्यान देना चाहिए. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो पाता है तो शायद उसने जो अब तक किया है, वह पाप धुल जाएं.दरअसल राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने टिप्पणी की है, जिसमें राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की गई है. पाक विदेश मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'जहां एक ओर दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. वहीं RSS-BJP गठबंधन हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगा है. बाबरी मस्जिद स्थल पर एक मंदिर निर्माण की शुरुआत इस दिशा में एक प्रयास है.' पाकिस्तान की इस प्रतिक्रिया की भारत में कड़ी आलोचना की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.