अयोध्या: बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में केस जल्द समाप्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई कोर्ट को सामाजिक सौहार्द को देखते हुए निर्णय लेना चाहिए. इस केस के समाप्त होने के बाद देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच कोई विवाद नहीं रह जाएगा.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने का मामला, विशेष CBI कोर्ट में 4 जून से दर्ज होगा आरोपियों का बयान
इकबाल अंसारी ने मांग की है कि सीबीआई कोर्ट सामाजिक सौहार्द को देखते हुए विवादित ढांचा मामले को शीघ्र समाप्त करे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. मौजूदा समय में कोरोना महामारी का दौर है. ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों पर विचार करते हुए इस केस पर निर्णय देने की आवश्यकता है.
दरअसल अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत में 4 जून से आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा. कोर्ट में आरोपियों का बयान सीआरपीसी की धारा 313 के तहत दर्ज होगा. इसके तहत आरोपियों को स्पष्टीकरण देने का मौका दिया जाएगा. साथ ही आरोपियों को सीबीआई की गवाही में उनके खिलाफ समाने आए तथ्यों पर भी स्पष्टीकरण देने का मौका दिया जाएगा.