अयोध्याः रमजान माह में आखिरी जुमे की नमाज पर इस बार कोरोना की महामारी और लॉकडाउन का असर साफतौर पर देखने को मिला है. वहीं, इकबाल अंसारी ने नमाज पढ़ देश में अमन और चैन की दुआ मांगी.
मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा, लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़ी
मस्जिदों व इबादतगाहों के बंद होने की वजह से इस बार लोगों ने घर पर ही नमाज की. इस मौके पर मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने सादगी के साथ घरों में ही नमाज पढ़ी. कोरोना के चलते पांच लोगों को ही मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ने की इजाजत थी.
इकबाल अंसारी ने नमाज पढ़ी
अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपने घर पर परिवारीजन के साथ अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी. इकबाल अंसारी ने नमाज पढ़ देश में अमन और चैन की दुआ मांगी. इकबाल अंसारी ने बताया कि रमजान शरीफ का पाक महीना चल रहा है. इस महीने में लोग इबादत करते और रोजा रखते हैं.
इसे भी पढ़ेंः "मैं आप से क्षमा चाहता हूं" कहकर सीओ ने क्यों जोड़े हाथ...देखें वीडियो
अल्लाह से दुआ मांगी, देश से कोरोना समाप्त हो
इकबाल अंसारी ने अल्लाह से दुआ मांगी है कि देश से कोरोना समाप्त हो. इकबाल अंसारी ने अपील की है कि हिंदू, मुसलमान सभी लोग दुआ करें कि यह बीमारी दूर हो. यह रमजान का पाक महीना है. इस दौरान मांगी गई दुआ कबूल होती है. हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई अपनी-अपनी धर्म पद्धति के अनुसार दुआ मांगें. देश से संकट का दौर खत्म हो.