अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर सौहार्द्र की बड़ी मिसाल उस दौरान देखने को मिली जब रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद इकबाल अंसारी, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से उनके आश्रम मिलने पहुंचे.
इस दौरान आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी का स्वागत किया. श्रीराम जन्मभूमि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि पूरे देश में भाईचारे की मिसाल पेश करने में इकबाल अंसारी की बड़ी अहम भूमिका रही है.
इकबाल अंसारी ने कहा कि फैसला सुप्रीम कोर्ट का है. पहले भी कहा था, जो फैसला आएगा उसे मानेंगे और आज भी कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का दिया गया फैसला स्वीकार है. हम अयोध्या से आपसी भाईचारे की बड़ी मिसाल पूरी दुनिया को दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेः-अयोध्या भूमि विवाद: फैसले से पहले गले मिले इकबाल अंसारी और करपात्री जी महाराज
पक्षकारों की इस भेंट के बाद से लोगों में उत्साह है, खुशियों का माहौल है. लोगों में हिन्दू मुस्लिम के प्रति आदर का भाव है. अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम के प्रेम की मिसाल पूरे विश्व में शांति और सहयोग का संदेश देगी.