अयोध्या: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में देश का बजट पेश किय है. साथ ही रेलवे में घोषणा करते हुए बेहतर इलेक्ट्रिकल रेल कनेक्टिविटी पर जोर दिया है. इस दौरान उन्होंने सभी धार्मिक अध्यात्मिक पर्यटन स्थलों को हाई स्पीड रेल कॉरिडोर से जोड़ते हुए उनके विकास को नई ऊंचाई देने की बात कही है. वहीं इकबाल अंसारी ने बजत पर पर खुशी जाहिर की और जिले में भी एक मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही.
दुनिया को एक बार फिर से देश की ओर आकर्षित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इस योजना से अयोध्या का चौमुखी विकास होगा क्योंकि पर्यटन, धार्मिक स्थल, अध्यत्मिक स्थल के रूप में उत्तर प्रदेश बहुत समपन्न है. जिला उसमें अग्रणी है. निश्चित तौर पर प्रदेश को नई ऊंचाइयां मिलेंगी.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी, सरयू नदी के तट पर उमड़े श्रद्धालु
मेडिकल कॉलेज खोलने की विशेष डिमांड
150 मेडिकल कॉलेजों में से एक केंद्रीय मेडिकल कॉलेज खोलने की बात पर विशेष डिमांड करते हुए एक कॉलेज अयोध्या में भी लाने की बात की गई है. इकबाल अंसारी ने कहा कि मोदी और उनकी परियोजना युवा, किसान, पर्यटन और टूरिस्ट को उत्तर प्रदेश मे धार्मिक पर्यटन हब बनाकर पर्यटकों को आकर्षित करने में मील का पत्थर साबित होगी.