अयोध्या: राम की नगरी में दीपोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. दीपोत्सव में इस बार 5 लाख 51 हजार दिये जलाये जाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. वहीं पांच मिनट तक जले 4 लाख 1 हजार दीपों ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया. अयोध्या में दीपोत्सव में सबसे ज्यादा दिये जलाने का रिकॉर्ड खुद अयोध्या ने ही तोड़ा है.
अयोध्या पहुंचे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के इंडियन हेड और ऑफिशियल स्वप्निल डांगर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हर सप्ताह हजारों की संख्या में एप्लीकेशन आते हैं, लेकिन हम उन्हें लेते हैं, जिनमें हमें क्षमता नजर आती है और वो हमारी शर्तें पूरी करते हों.
स्वप्निल डांगर ने ईटीवी भारत को बताया कि अयोध्या में बहुत क्षमता है. अयोध्या नगरी देश और दुनिया में एक अपनी अलग पहचान रखती है. यहां की पहचान भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के साथ-साथ इसे धर्म की भी नगरी कही जाती है. मैं पिछले तीन साल से अयोध्या आ रहा हूं. मैंने अयोध्या में जो क्षमता देखी है, वह अद्भुत है. मुझे लगता है कि अयोध्या बहुत तेजी से ऑब्जर्व कर अपने आप को बदलती है. यहां आने पर लोग भी उसी तरह से सुकून महसूस करते हैं. अगर थोड़ी सी कोशिश की जाए तो अयोध्या के बहुत सारे वैरीअंट को हम देख सकते हैं.
हर रिकॉर्ड के लिए अलग गाइडलाइंस
उन्होंने बताया कि हर रिकॉर्ड के लिए अलग गाइडलाइंस होती है और उनके हिसाब से हमारे यहां शर्तें और पैरामीटर्स होते हैं. हमारी टीम जगह पर जाकर मैनुअली और जैसे भी होता है विजिट करती है. फिलहाल अयोध्या में दीप जलाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. यह अच्छा है, क्योंकि इसके पहले भी यह रिकॉर्ड अयोध्या के नाम ही था. एक दिये को कम से कम पांच मिनट जलाना चाहिए, इससे कम नहीं. अगर इससे कम टाइम दिये जलते हैं तो ऐसे दीप काउंट नहीं किए जाते हैं. आज अयोध्या में बहुत सारे दिये लगाए, लेकिन जो रिकॉर्ड बना वह 4 लाख 1 हजार दीपों का ही बना.