अयोध्या: जिले के रामकोट स्थित श्रीराम आश्रम मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित साधना कक्ष का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर लखनऊ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डीपी सिंह, एमएलसी एके शर्मा, जिलाधिकारी अनुज झा, रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र और श्रीराम आश्रम मंदिर के महंत जयराम दास शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: सरयू निकुंज मंदिर में मना भव्य पाटोत्सव
अयोध्या आकर खुद को समझ रहे धन्य
इस मौके पर एमएलसी एके शर्मा ने कहा कि वे अयोध्या आकर खुद को धन्य समझ रहे हैं. यहां बने साधना कक्ष में आने वाले छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी और साथ में अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके बाद शर्मा ने रामलला के दर्शन भी किए.
यह प्रयास धार्मिक शिक्षा को देगा बढ़ावा
जिलाधिकारी अनुज झा ने महंत जयराम दास को नि:शुल्क साधनालय के संचालन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह प्रयास धार्मिक शिक्षा को बढ़ावा देगा.
लोग सीखेंगे योग
महंत जयराम दास ने बताया कि यह साधनालय उनके पूज्य गुरुवर की प्रेरणा और भगवान राम के आशीर्वाद से बन पाया है. यहां प्रशिक्षुओं को योग, शास्त्रीय संगीत सहित कई विधाओं की नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी. इसके साथ ही उनके रहने, खाने-पीने, आने-जाने का व्यय आश्रम ही वहन करेगा.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा के फायरब्रांड नेता विनय कटियार, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, डीआईजी दीपक कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, कथा मंडप के महंत रामानन्द दास, रामेश्वर दास, उप सूचना निदेशक डॉ. मुरलीधर सिंह, व्यवस्थापक पवन पांडेय, संतोष झा, आचार्य शेष नारायण झा, गणेश पांडेय आदि मौजूद रहे.