ETV Bharat / state

Ayodhya News : बदलेगी शहर की तस्वीर, 16 करोड़ की 42 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास - 42 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

अयोध्या के विकास लिए लगातार यूपी सरकार प्रयासरत है. सोमवार को अयोध्या विधानसभा (Ayodhya News) के लिए लगभग 16 करोड़ रुपए के लागत की 42 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 2:54 PM IST

अयोध्या : योगी सरकार अयोध्या के विकास के लिए प्रतिबद्ध तो है ही इसके अलावा अयोध्या के विकास में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी गंभीर है. सड़कों का जाल बिछाने के लिए आज सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या विधानसभा के लिए लगभग 16 करोड़ रुपए के लागत की 42 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. विधायक निधि से 20 परियोजना व लोक निर्माण विभाग के 22 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया. जिसमें 40 परियोजनाओं का लोकार्पण व दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या विधानसभा में सड़कें बनाई जाएंगी.


चौदह कोसी पंच कोसी परिक्रमा मार्ग

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि 'सीएम योगी के नेतृत्व में लगातार अयोध्या का विकास हो रहा है. इस बजट में लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपए से सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. चौड़ीकरण के लिए धनराशि निर्गत कर दी गई है. अयोध्या की कनेक्टिव बढ़ाने के लिए सिक्स लेन फोर लेन पर काम चल रहा है. सड़कों के चौड़ीकरण का भी काम चल रहा है. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि अगले दो वर्षों में अयोध्या विधानसभा में कोई सड़कें टूटी फूटी या बची नहीं रहेंगी. सारी की सारी सड़कें बनवा दी जाएंगी. सभी सड़कों का डीपीआर बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सीएम योगी का अयोध्या के प्रति खासा लगाव है और उनका समर्पण है इसलिए जो भी अयोध्या की विकास की जो भी डीपीआर जाती है वह प्राथमिकता के तौर पर सैंक्शन होती है. शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.


चौदह कोसी पंच कोसी परिक्रमा मार्ग भूमि का अधिग्रहण शुरू : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित प्रदेश सरकार इस पौराणिक शहर के विकास को लेकर लगातार कई बड़ी योजनाओं का संचालन कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई हो गई है. दोनों परिक्रमा मार्ग 20 मीटर चौड़ा होगा. जिला प्रशासन चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगों के साथ प्रथम चरण की बैठक कर चुका है. चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि मुआवजे की कार्यवाही में सहयोग करते हुए व जल्द से जल्द अधिग्रहित भूमि को खाली करने जिससे परिक्रमा मार्ग को चौड़ा करने की प्रक्रिया को रफ्तार दी जा सके.

चौदह कोसी पंच कोसी परिक्रमा मार्ग

इस योजना की जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि 'आने वाले दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. जिसके दृष्टिगत परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण करना नितांत आवश्यक है. इस योजना को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो चुका है और अब सड़क को चौड़ा करने की योजना पर जल्द ही कार्य शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है. जिन लोगों की जमीन अधिग्रहण की चपेट में आ रही है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. निर्माण के लिए सड़क का सर्वे किया जा चुका है और अलग-अलग चरणों में लोगों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित किया जा रहा है. परिक्रमा मार्ग के दोनों और तरफ घनी आबादी है, जिसे देखते हुए अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की गई है जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Relief To Akhilesh Yadav : जानिए किसने दाखिल की थी आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की याचिका

अयोध्या : योगी सरकार अयोध्या के विकास के लिए प्रतिबद्ध तो है ही इसके अलावा अयोध्या के विकास में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी गंभीर है. सड़कों का जाल बिछाने के लिए आज सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या विधानसभा के लिए लगभग 16 करोड़ रुपए के लागत की 42 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. विधायक निधि से 20 परियोजना व लोक निर्माण विभाग के 22 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया. जिसमें 40 परियोजनाओं का लोकार्पण व दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या विधानसभा में सड़कें बनाई जाएंगी.


चौदह कोसी पंच कोसी परिक्रमा मार्ग

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि 'सीएम योगी के नेतृत्व में लगातार अयोध्या का विकास हो रहा है. इस बजट में लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपए से सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. चौड़ीकरण के लिए धनराशि निर्गत कर दी गई है. अयोध्या की कनेक्टिव बढ़ाने के लिए सिक्स लेन फोर लेन पर काम चल रहा है. सड़कों के चौड़ीकरण का भी काम चल रहा है. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि अगले दो वर्षों में अयोध्या विधानसभा में कोई सड़कें टूटी फूटी या बची नहीं रहेंगी. सारी की सारी सड़कें बनवा दी जाएंगी. सभी सड़कों का डीपीआर बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सीएम योगी का अयोध्या के प्रति खासा लगाव है और उनका समर्पण है इसलिए जो भी अयोध्या की विकास की जो भी डीपीआर जाती है वह प्राथमिकता के तौर पर सैंक्शन होती है. शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.


चौदह कोसी पंच कोसी परिक्रमा मार्ग भूमि का अधिग्रहण शुरू : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित प्रदेश सरकार इस पौराणिक शहर के विकास को लेकर लगातार कई बड़ी योजनाओं का संचालन कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई हो गई है. दोनों परिक्रमा मार्ग 20 मीटर चौड़ा होगा. जिला प्रशासन चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगों के साथ प्रथम चरण की बैठक कर चुका है. चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि मुआवजे की कार्यवाही में सहयोग करते हुए व जल्द से जल्द अधिग्रहित भूमि को खाली करने जिससे परिक्रमा मार्ग को चौड़ा करने की प्रक्रिया को रफ्तार दी जा सके.

चौदह कोसी पंच कोसी परिक्रमा मार्ग

इस योजना की जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि 'आने वाले दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. जिसके दृष्टिगत परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण करना नितांत आवश्यक है. इस योजना को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो चुका है और अब सड़क को चौड़ा करने की योजना पर जल्द ही कार्य शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है. जिन लोगों की जमीन अधिग्रहण की चपेट में आ रही है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. निर्माण के लिए सड़क का सर्वे किया जा चुका है और अलग-अलग चरणों में लोगों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित किया जा रहा है. परिक्रमा मार्ग के दोनों और तरफ घनी आबादी है, जिसे देखते हुए अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की गई है जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Relief To Akhilesh Yadav : जानिए किसने दाखिल की थी आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की याचिका

Last Updated : Mar 15, 2023, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.