अयोध्याः जनपद के थाना पूराकलंदर क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि एक हत्यारोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि मृतक विकास यादव अयोध्या कोतवाली के रामपुर हलवारा गांव का रहने वाला था और वह 7 जून को अपने घर पर एक निमंत्रण में जाने की बात कहकर निकला था. वह प्रेमिका से मिलने थाना पूराकलंदर के अंजना माफीदार का पुरवा में पहुंचा था. वहां पर गांव के 3 युवकों ने विकास को गांव की लड़की के साथ देख लिया. बबलू निषाद रामजीत निषाद व लल्लन निषाद ने विकास को पीटा और गले पर लाठी रखकर तोड़ दी. इससे उसकी मौत हो गई. हत्यारोपियों ने विकास का शव खेत में फेंक दिया.
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि तीनों युवकों ने मृतक विकास यादव को कई बार समझाया था कि वह लड़की से मिलने गांव न आए. कई बार समझाने के बावजूद न मानने पर तीनों ने यह हत्या अंजाम दी. पूराकलंदर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने हत्यारोपी बबलू निषाद व रामजीत निषाद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि लल्लन निषाद अभी फरार है. उसकी तलाश जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप