ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक शुरू - राम मंदिर निर्माण समिति

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक शुरू की गई है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र पूरे दिन मंदिर निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा में जुटे रहे. मिश्र ने शनिवार को यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत रामलला के दर्शन से की और रामजन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 7:23 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण से जुड़ी निर्माण इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. बैठक से पूर्व समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कार्यदाई संस्था एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों के साथ राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण क्षेत्र का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद राम जन्मभूमि परिसर में ही स्थित विश्वामित्र आश्रम में नृपेंद्र मिश्र सहित अन्य तकनीकी विशेषज्ञों ने विचार विमर्श किया.

नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक शुरू
मंदिर निर्माण के लिए डाली जा चुकी है प्रथम लेयर
इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था एलएंडटी और तकनीकी सहयोग दे रही टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों के साथ निर्माण की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से नींव भरने से लेकर, मंदिर निर्माण की अगली कड़ी में क्या कार्य होंगे,उनकी रुपरेखा क्या होगी, उनमें क्या निर्माण सामग्री प्रयोग की जाएगी, उसकी मात्रा क्या होगी. इन सभी विषयों पर चर्चा की गई. मंदिर निर्माण के लिए खोदी गई नींव में पहले चरण में 1 लेयर का मसाला भरा जा चुका है, जिसका निरीक्षण किया गया.
पहले दिन की बैठक में शामिल नहीं हो पाए ट्रस्ट के महासचिव सहित कई अन्य पदाधिकारी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के गैरमौजूदगी में यह बैठक हुई है. इस बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों में सिर्फ विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र शामिल हुए. इसके अतिरिक्त अयोध्या में मौजूद न होने के कारण चंपत राय सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य पहले दिन की बैठक में शामिल नहीं हुए. रविवार को होने वाली बैठक में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कई सदस्य सदस्य शामिल होंगे, जिसमें दूसरे दिन की बैठक पर चर्चा की जाएगी.

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण से जुड़ी निर्माण इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. बैठक से पूर्व समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कार्यदाई संस्था एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों के साथ राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण क्षेत्र का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद राम जन्मभूमि परिसर में ही स्थित विश्वामित्र आश्रम में नृपेंद्र मिश्र सहित अन्य तकनीकी विशेषज्ञों ने विचार विमर्श किया.

नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक शुरू
मंदिर निर्माण के लिए डाली जा चुकी है प्रथम लेयर
इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था एलएंडटी और तकनीकी सहयोग दे रही टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों के साथ निर्माण की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से नींव भरने से लेकर, मंदिर निर्माण की अगली कड़ी में क्या कार्य होंगे,उनकी रुपरेखा क्या होगी, उनमें क्या निर्माण सामग्री प्रयोग की जाएगी, उसकी मात्रा क्या होगी. इन सभी विषयों पर चर्चा की गई. मंदिर निर्माण के लिए खोदी गई नींव में पहले चरण में 1 लेयर का मसाला भरा जा चुका है, जिसका निरीक्षण किया गया.
पहले दिन की बैठक में शामिल नहीं हो पाए ट्रस्ट के महासचिव सहित कई अन्य पदाधिकारी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के गैरमौजूदगी में यह बैठक हुई है. इस बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों में सिर्फ विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र शामिल हुए. इसके अतिरिक्त अयोध्या में मौजूद न होने के कारण चंपत राय सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य पहले दिन की बैठक में शामिल नहीं हुए. रविवार को होने वाली बैठक में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कई सदस्य सदस्य शामिल होंगे, जिसमें दूसरे दिन की बैठक पर चर्चा की जाएगी.
Last Updated : Apr 10, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.