अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सोमवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उद्यान विभाग की सहभागिता की संभावनाओं की तलाश में अयोध्या पहुंचे उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन है और हमारे आराध्य का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उद्यान विभाग की क्या सहभागिता हो सकती है, इसकी संभावनाओं को तलाशने हम अयोध्या पहुंचे हैं.
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी प्रयास करेंगे कि 22 जनवरी का कार्यक्रम जो ऐतिहासिक होने जा रहा है, उसमें उद्यान विभाग का क्या कंट्रीब्यूशन हो सकता है, उसे तय करें. उद्यान विभाग की तैयारी के मद्देनजर मैं अयोध्या धाम में हूं. उम्मीद करता हूं कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. देश ही नहीं बल्कि दुनिया में यह आयोजन अपनी अलग पहचान बनाएगा.
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उद्यान विभाग एक प्लान तैयार करेगा कि कहां-कहां पर क्या-क्या संभावनाएं हैं, जहां पर उद्यान विभाग अच्छा कार्य कर सकता है. जितने भी उद्यान अयोध्या में हैं, जिसका स्वामित्व उद्यान विभाग के पास है, उसको 22 जनवरी के पहले सुसज्जित करना उद्यान विभाग की जिम्मेदारी है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जितना बेहतर हो सकता है, उद्यान विभाग पार्कों को सुसज्जित करने का प्रयास करेगा.