अयोध्याः जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रविवार को दिनदहाड़े एक 10 वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया है. यही नहीं आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ गलत काम करने का भी प्रयास किया. बच्ची के अपहरण होने की खबर के बाद ग्रामीणों ने मासूम को खोजते हुए आरोपी को बच्ची के साथ घने जंगल में धर दबोचा. ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है.
खेत में काम कर रही थी मासूम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को दिनदहाड़े एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण होने की सूचना मिली. पीड़िता की मां ने बताया कि रविवार को वह रोज की तरह अपनी दोनों बच्चियों के साथ खेत पर काम करने गए थी. इस दौरान वह खेत पर ही किसी अन्य काम में लग गई. तभी गांव का एक सिरफिरा युवक वहां आया और उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.
ग्रामीणों ने पकड़ा आरोपी
मां ने जब देखा कि उनकी बड़ी बेटी खेत में नहीं है तो उन्होंने पुलिस को बेटी के अपहरण होने की सूचना दी. वहीं छोटी बेटी ने ग्रामीणों को बड़ी बहने के गायब होने की खबर दी. गांव में बच्ची के गायब होने की खबर फैल गई. जिससे ग्रामीण आरोपी को ढूंढने में जुट गए. काफी देर तलाशी के बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को गांव के घने जंगल से पकड़ लिया.
पुलिस ने नहीं कराया मासूम का मेडिकल
युवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी युवक की पहचान प्रदीप दुबे (45) निवासी थाना महाराजगंज गांव एमी घाट के रूप में हुई है. पुलिस को आरोपी सौंपने के बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराना भी उचित नहीं समझा. क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार के अनुसार ग्रामीणों की सजगता से एक बड़ी घटना टल गई है. स्थानीय पुलिस घटना से संबंधित अन्य पहलुओं पर भी छानबीन कर रही है