ETV Bharat / state

CM Yogi ने राम मंदिर में किया शिला पूजन, चंपत राय बोले- अब निर्धारित समय पर 'रामलला' होगें विराजमान - चंपल राय बोले समय से होगा मंदिर का निर्माण

बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में शिला पूजन किया. शिला पूजन कार्यक्रम के बाद श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने तय समय पर मंदिर निर्माण होने का भरोसा जताया.

चंपत राय बोले- अब निर्धारित समय पर 'रामलला' होगें विराजमान
चंपत राय बोले- अब निर्धारित समय पर 'रामलला' होगें विराजमान
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:40 PM IST

अयोध्या : बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में शिला पूजन किया. शिला पूजन के बाद निर्माणाधीन स्थल पर शिला स्थापित की गई. सीएम योगी के शिला स्थापित करने के बाद मंदिर निर्माण योजना को और गति मिल गई है.

सीएम योगी द्वारा राम मंदिर का पहला पिलर स्थापित करते ही वहां पर बैठे लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संतों-महंतों ने कहा कि यह दिन देखने के लिए कितनी पीढ़ियां कुर्बान हो गई हैं. आज हम लोगों का सौभाग्य है कि इस पल को अपनी आंखों से देख पा रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है. चंपत राय ने कहा कि शिला पूजन के बाद मंदिर के कार्य में तेजी आएगी और 2023 तक तैयार होने की आशा करते हैं.

जानकारी देते चंपत राय


श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने विश्वास जताया है कि निर्धारित समय पर ही अब मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. शिला पूजन एवं स्थापना कार्यक्रम के बाद चंपत राय ने कहा कि आज का दिन अयोध्या वासियों के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदू समाज के लिए ऐतिहासिक दिन है. शिला पूजन के साथ ही अब भगवान राम गर्भ ग्रह का आकार लेना प्रारंभ हो गया है. चंपत राय ने कहा कि हमें विश्वास है कि दिसंबर 2023 तक भगवान राम को हम उनके जन्म स्थान पर सुशोभित कर देंगे.

निर्माणाधीन राम मंदिर का दृष्य
निर्माणाधीन राम मंदिर का दृष्य

गौरतलब है कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ द्वारा विवादित भूमि को रामलला को सौंपे जाने के बाद राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया था. इसके बाद 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था.

निर्माणाधीन राम मंदिर का दृष्य
निर्माणाधीन राम मंदिर का दृष्य

इसे पढ़ें- 'नव संकल्प शिविर' में प्रियंका ने गिनाए हार के कारण, आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की जीत के लिए दिया मंत्र

अयोध्या : बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में शिला पूजन किया. शिला पूजन के बाद निर्माणाधीन स्थल पर शिला स्थापित की गई. सीएम योगी के शिला स्थापित करने के बाद मंदिर निर्माण योजना को और गति मिल गई है.

सीएम योगी द्वारा राम मंदिर का पहला पिलर स्थापित करते ही वहां पर बैठे लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संतों-महंतों ने कहा कि यह दिन देखने के लिए कितनी पीढ़ियां कुर्बान हो गई हैं. आज हम लोगों का सौभाग्य है कि इस पल को अपनी आंखों से देख पा रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है. चंपत राय ने कहा कि शिला पूजन के बाद मंदिर के कार्य में तेजी आएगी और 2023 तक तैयार होने की आशा करते हैं.

जानकारी देते चंपत राय


श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने विश्वास जताया है कि निर्धारित समय पर ही अब मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. शिला पूजन एवं स्थापना कार्यक्रम के बाद चंपत राय ने कहा कि आज का दिन अयोध्या वासियों के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदू समाज के लिए ऐतिहासिक दिन है. शिला पूजन के साथ ही अब भगवान राम गर्भ ग्रह का आकार लेना प्रारंभ हो गया है. चंपत राय ने कहा कि हमें विश्वास है कि दिसंबर 2023 तक भगवान राम को हम उनके जन्म स्थान पर सुशोभित कर देंगे.

निर्माणाधीन राम मंदिर का दृष्य
निर्माणाधीन राम मंदिर का दृष्य

गौरतलब है कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ द्वारा विवादित भूमि को रामलला को सौंपे जाने के बाद राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया था. इसके बाद 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था.

निर्माणाधीन राम मंदिर का दृष्य
निर्माणाधीन राम मंदिर का दृष्य

इसे पढ़ें- 'नव संकल्प शिविर' में प्रियंका ने गिनाए हार के कारण, आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की जीत के लिए दिया मंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.