अयोध्या: पुलिस की जिले में आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए अनूठा प्रयास किया गया है. अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए गरुण टीम का गठन किया गया है. गरुड़ टीम को एसपी ग्रामीण ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस गरुण टीम के कुल पांच दस्ते बनाए गए हैं. प्रत्येक दस्ते में दो-दो पुलिसकर्मियों को रखा गया है.
इस दस्ते की सबसे खास बात यह है कि इन्हें किसी भी मामले में तात्कालिक कार्रवाई के लिए अधिकारियों से पूछने की जरूरत नहीं होगी. संदिग्ध व्यक्ति की जांच यह खुद कर सकेंगे. इनको आधिकारिक तौर पर प्राथमिकी जांच करके त्वरित सूचना उच्च अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हमारी पार्टी नीतियों और कार्यकर्ताओं के आधार पर खड़ी है: जेपी नड्डा
पुलिस लाइन से गरुड़ टीम का दो दस्ता रवाना किया गया है. एक दस्ते में पांच बाइक सवार पुलिस वालों को शामिल किया गया है. एक बाइक पर दो पुलिस वाले आधुनिक हथियारों से लैस होंगे. थाना इनायत नगर और रुदौली के लिए एक-एक दस्ता रवाना किया गया है.