ETV Bharat / state

अयोध्याः धूमधाम से निकाली गयी गणपति की विसर्जन यात्रा, भक्त दिखे भावविभोर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गणपति विसर्जन की यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई. इस अवसर पर भक्त भक्ति रस में डूबे दिखे. विभिन्न संगठनों ने मिलकर शहर भर में गणेश यात्रा का आयोजन किया.

धूमधाम से निकली गणपति यात्रा.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:47 PM IST

अयोध्याः भगवान श्री रामचंद्र की धरती और धर्मनगरी अयोध्या में उत्सव और पर्वों से सभी जनमानस में हर्षोल्लास है. जिले में गणपति की पूजा-अर्चना और विसर्जन यात्रा गली-गली से निकल रही है. मां सरयू जी के तट पर जाकर सभी अपनी मनोकामना पूर्ण कर रहे हैं. वहीं आज जिले में गणपति की विसर्जन यात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्त भक्ति रस में डूबे रहे.

धूमधाम से निकली गणपति यात्रा.

नाचते गाते निकली गणपति यात्रा
धर्म नगरी में गणपति के साथ-साथ मां पार्वती, पिता शिव और भाई कार्तिकेय की भी प्रतिमा लगाई गई. इस गणपति यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिनमें नया घाट से लेकर कनक भवन, कनक भवन से लेकर हनुमानगढ़ी और तुलसी उद्यान से लेकर सरयू तट के विभिन्न घाटों तक गणपति की यात्रा निकाली गई. इसमें कई समितियों के लोगों ने मिलकर यात्रा निकाली. जगह-जगह मूर्तियों पर माल्यार्पण और फूलों से सजी हुई प्रतिमाओं पर लोगों ने पुष्प वर्षा की.

इसे भी पढ़ें- बप्पा की विदाई की आई बेला, जानें गणेश विसर्जन की विधि
शांतिपूर्ण रही यात्रा
गणेश उत्सव के दौरान एक बात ध्यान रखी गई जिससे आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यात्रा के दौरान ये बात याद रखी गई कि प्रयागराज हाई कोर्ट ने जो बयान जारी किए हैं उस पर खरे उतर सके. साथ ही धूमधाम से शांतिपूर्वक विसर्जन यात्रा समाप्त की गई.

अयोध्याः भगवान श्री रामचंद्र की धरती और धर्मनगरी अयोध्या में उत्सव और पर्वों से सभी जनमानस में हर्षोल्लास है. जिले में गणपति की पूजा-अर्चना और विसर्जन यात्रा गली-गली से निकल रही है. मां सरयू जी के तट पर जाकर सभी अपनी मनोकामना पूर्ण कर रहे हैं. वहीं आज जिले में गणपति की विसर्जन यात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्त भक्ति रस में डूबे रहे.

धूमधाम से निकली गणपति यात्रा.

नाचते गाते निकली गणपति यात्रा
धर्म नगरी में गणपति के साथ-साथ मां पार्वती, पिता शिव और भाई कार्तिकेय की भी प्रतिमा लगाई गई. इस गणपति यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिनमें नया घाट से लेकर कनक भवन, कनक भवन से लेकर हनुमानगढ़ी और तुलसी उद्यान से लेकर सरयू तट के विभिन्न घाटों तक गणपति की यात्रा निकाली गई. इसमें कई समितियों के लोगों ने मिलकर यात्रा निकाली. जगह-जगह मूर्तियों पर माल्यार्पण और फूलों से सजी हुई प्रतिमाओं पर लोगों ने पुष्प वर्षा की.

इसे भी पढ़ें- बप्पा की विदाई की आई बेला, जानें गणेश विसर्जन की विधि
शांतिपूर्ण रही यात्रा
गणेश उत्सव के दौरान एक बात ध्यान रखी गई जिससे आसपास के लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यात्रा के दौरान ये बात याद रखी गई कि प्रयागराज हाई कोर्ट ने जो बयान जारी किए हैं उस पर खरे उतर सके. साथ ही धूमधाम से शांतिपूर्वक विसर्जन यात्रा समाप्त की गई.

Intro:अयोध्या। भगवान श्री रामचंद्र की धरती और धर्मनगरी अयोध्या में इस इस वक्त उत्सव और पर्वों से सभी जनमानस में हर्षोल्लास है। इस वक्त उत्सव में गणपति की पूजा-अर्चना और विसर्जन यात्रा गली-गली से निकल रही है और मां सरयू जी के तट पर जाकर सभी मनोकामना पूर्ण कर रहें हैं। इस दौरान अयोध्या में आज धूमधाम से गणपति यात्रा निकाली गई। पहले गणपति का जागरण फिर उनकी पूजा-आरती के बाद इस धूम-धाम से यात्रा में गणपति की प्रतिमा को पूरे शहर में एक दूसरे के संपर्क के लिए और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यात्रा के तौर पर निकाला गया।


Body:भगवान राम की नगरी अयोध्या धर्म नगरी के साथ-साथ मां पार्वती, पिता शिव और भाई कार्तिकेय की भी प्रतिमा लगाई गई। इस गणपति यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमें नया घाट से लेकर के कनक भवन, कनक भवन से लेकर हनुमानगढ़ी और तुलसी उद्यान से लेकर सरयू तट के विभिन्न घाटों तक गणपति की धूमधाम से यात्रा निकाली गई। इसमें कई समितियों के द्वारा यात्रा निकाली गई। विभिन्न प्रकार के बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी भक्तजन शामिल होते दिखे। वैसे तो गणपति यात्रा हर साल निकलती है, लेकिन इस वर्ष इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस यात्रा में जय गणपति बप्पा मोरिया के साथ साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। वहीं गणपति से श्री राम मंदिर में आने वाले विघ्न को भी हरने की कामनाएं की गई। जगह-जगह मूर्तियों पर माल्यार्पण और फूलों से सजे हुए प्रतिमाओं पर लोगों ने स्वागत भी किया।


Conclusion:इस गणेश उत्सव में अयोध्या के समिति संयोजक धनुष धारी शुक्ला, अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, ने उत्सव को अच्छा बनाया। वहीं उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए श्रृंगार हाट में कुछ बच्चों ने गणेश वंदना भी प्रस्तुत की जिसमें जिया यादव, आंचल यादव प्रमुख दिखी। गणेश उत्सव के दौरान एक बात ध्यान रखी गई जिससे आसपास के लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। यात्रा के दौरान ये बात याद रखी गई की प्रयागराज हाई कोर्ट द्वारा जो बयान जारी किए गए हैं उसपर खरे उतर सके। किसी भी बारात में डीजे या लाउडस्पीकर करके गाना नहीं बजाया गया। साथ ही धूमधाम से शांतिपूर्वक विसर्जन यात्रा समाप्त की गई।

दिनेश मिश्रा
8808540402
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.