अयोध्या : लोकसभा चुनाव 2019 में एक तरफ जहां सभी पार्टियां लोगों से अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रही हैं. वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरी कर चुके अधिकारी भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. फैजाबाद के पूर्व डीएम विजय शंकर पांडेय ने बुधवार को लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से नामांकन किया है.
लोक गठबंधन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईएएस विजय शंकर पांडेय लोकसभा प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए लोक गठबंधन पार्टी ने जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में युवा वर्ग और स्थानीय शिक्षा जगत से जुड़े लोग नजर आए. नामांकन के दौरान विजय शंकर पांडेय ने कहा मैं देश बदलने आया हूं. राजनीति में जब तक अच्छे और पढ़े-लिखे लोग नहीं होंगे, तब तक देश का विकास नहीं होगा. घर बैठ कर राजनीति को कोसने से कोई फायदा नहीं होने वाला.
इस दौरान गठबंधन पर विजय शंकर पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन को जनता उत्तर देगी. 23 मई को चौंकाने वाला परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार जनता ईमानदारी को जीत प्रदान करेगी और लोक गठबंधन पार्टी जनता के विचारों पर खरा उतरेगी. राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका के फैसले पर विजय शंकर पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी निर्णय लेती है, सही है.