अयोध्या: देशभर में शाहीन बाग हिंसा की लपट बढ़ रही है. ऐसे मौके पर सभी जगह हाई अलर्ट किया गया है. वहीं दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय बुधवार को अयोध्या दर्शन करने पहुंचे.
उन्होंने दिल्ली में CAA के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन को सुनियोजित आंदोलन बताया, जो देश का संविधान और तिरंगा लेकर देश की तरक्की का विरोध कर रहे हैं.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
सतीश उपाध्याय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शाहीन बाग पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं. जो जेएनयू के समर्थन में ट्वीट करते हैं, उनकी चुप्पी इसका मौन समर्थन है. उनके पार्टी के विधायक वहां भाषण देते वक्त किस राष्ट्रवाद की बात करते हैं. देश में अराजकता पैदा करने की साजिश हो रही है. 60 साल सत्ता में रहने के बाद सत्ता का मोह उनको तकलीफ दे रहा है. इसी वजह से वो राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ खड़े हुए.
उन्होंने कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शन निमित्त मात्र है, इसके पीछे एक बड़ी साजिश है. इसे समझने की जरूरत है और कुछ लोग देश के कानून को लेकर देश में भ्रम और अराजकता फैलाने काम कर रहे हैं. कुछ राजनीतिक दलों का समर्थन पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों के साथ है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: खेत में हेलिकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग, ग्रामीणों में हड़कंप