अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दर्शन के लिए देश और विदेश से आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है. उड़ान योजना के तहत अयोध्या में अप्रैल 2023 से उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी हो रही है. इसका नाम श्री राम एयरपोर्ट होगा.
एयरपोर्ट प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों की माने तो अप्रैल 2023 में 300 यात्री क्षमता वाले पहले टर्मिनल का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके बाद तीन अन्य टर्मिनल सन् 2025 तक बनकर तैयार हो जाएंगे.
अब इसे संयोग कहें या कार्य योजना का हिस्सा कि लोकसभा चुनाव के पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम चरण का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा और पूरा मंदिर 2025 में बन जाएगा. इसी के साथ ही एयरपोर्ट भी पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. अयोध्या एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट रीजनल कनेक्टिविटी के तहत हम लोग छोटी दूरी के शहरों को पहले कवर करेंगे.
अयोध्या एयरपोर्ट बनाने के लिए 323 एकड़ जमीन लगभग मिल गई है. पहले चरण का काम चल रहा है. दूसरे और तीसरे चरण की आगे की परियोजना जारी है. जैसे- जैसे हमारे पहले चरण का काम पूरा होगा वैसे ही दूसरे और तीसरे चरण का काम किया जाएगा. कोशिश है कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले ही एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाए. इससे टूरिस्ट को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. लखनऊ एयरपोर्ट का लोड भी घट जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप