अयोध्या: जिले के खंडासा थाना क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म के संचालक पर जानलेवा हमला किया गया है. मामले में बीजेपी विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित ने रुदौली से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव के बेटे पर लोगों की आवाज को दबाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है.
मामला खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा घटौली का है, जहां पीड़ित दिलदार अली का पोल्ट्री फार्म है. दिलदार अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 10 मई को शाम के करीब 7 बजकर 30 मिनट पर वह अपना फार्म बंद करके घर को जा रहा था. इसी वक्त अचानक 4 लोग उसके पास पहुंचे. जिसमे भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के बेटे आलोक यादव समेत तीन अन्य लोग अवधेश, हरिश्चंद्र, राजेश और पारसनाथ यादव शामिल थे.
पीड़ित ने कहा है कि ये सभी पोल्ट्री फार्म पर लाठी और डंडा लेकर आए थे. दिलदार अली ने सभी पर भद्दी गालियां देने और लाठी-डंडों से उसे मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है की यह मारपीट पुरानी रंजिश के चलते हुई है.
अयोध्या: एससी-एसटी एक्ट की कार्रवाई से बौखलाए आरोपियों ने की किसान की हत्या
दिलदार अली ने बताया है कि आरोपियों ने उसे बुरी तरह मारा है, जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान बने हैं. आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और ये गांव में लोगों की आवाज दबाने के लिए अक्सर ऐसा करते रहते हैं. पीड़ित ने मामले में विधायक के बेटे समेत सभी आरोपियों पर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.