अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर के एक बाइक शोरूम में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गई. जिससे बाइक, स्कूटर व अन्य सामान जलकर राख हो गए. माना जा रहा है कि शोरूम में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके बाद पूरे शोरूम में आग फैल गई. इस भीषण आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. जिसमें प्लास्टिक का सामान, स्कूटर और बाइक शामिल हैं.
शोरूम से गाड़ियो को बाहर निकालते लोग वहीं, राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के पीछे प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आ रही है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर आग में हुए नुकसान का आकलन कर रही है.
शोरूम में लगी आग में जलकर राख हुआ सामान 15 लाख से अधिक का हुआ नुकसान: मामला बीकापुर कोतवाली के प्रयागराज हाईवे पर स्थित शिव अनन्या मोटर शोरूम का है. शोरूम के मालिक बुधराम ने बताया कि जब वह सुबह शोरूम पर आए तो उन्होंने देखा कि शोरूम से धुआं निकाल रहा था. जब शोरूम का दरवाजा खोला तो देखा बिजली के बॉक्स के अंदर से धुआं निकल रहा था. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड के दस्ते को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के दस्ते व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाया जाता तब तक लगभग 15 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था.बीकापुर के बाइक शोरूम लगी आग
यह भी पढ़ें: औरैया के रेडीमेड शोरूम और गोदाम में भीषण आग, महिला और बच्चे को दमकलकर्मीयों ने किया रेस्क्यू
यह भी पढ़ें: साड़ी शोरूम में आग के बाद 4 धमाकों से दहला झांसी, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, 7 को बचाया गया