ETV Bharat / state

ईद पर गले तो नहीं मिल रहे लेकिन दिल मिले हुए हैं: इकबाल अंसारी - ईद का त्योहार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में ईद का त्योहार मनाया गया. लोगों ने घरों में रहकर ईद की नमाज अदा की. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि ईद पर गले तो नहीं मिल रहे लेकिन दिल मिले हुए हैं.

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी
author img

By

Published : May 25, 2020, 8:25 PM IST

अयोध्या: राम जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे पक्षकार इकबाल अंसारी ने ईद पर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी से सभी को बचने का प्रयास करना चाहिए. ईद लोगों से गले मिलने का त्योहार है, लेकिन इस बार विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी
इकबाल अंसारी ने कहा कि ईद पर वैश्विक महामारी के चलते हम लोग गले तो नहीं मिल सकते, लेकिन चाहे हिंदू हों या मुसलमान, सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं.


उन्होंने कहा कि ईद गले मिलने का त्योहार है, लेकिन वैश्विक महामारी से बचाव हमारा पहला कर्तव्य है. केंद्र सरकार प्रदेश सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर इस महामारी से निपटा जा सकता है. इकबाल अंसारी ने कहा कि चाहे हिंदू हो चाहे मुस्लिम सब एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि सबके दिलों में सबके लिए जगह है. हिंदू और मुस्लिम दोनों का ही दिल एक-दूसरे से मिला हुआ है.

इसे भी पढे़ं:-वाराणसी ने नामकरण के 64 साल पूरे किए, अथर्ववेद में है इस नाम का उल्लेख

इस्लाम धर्म सभी के लिए है. महामारी से बचने और लोगों की खुशहाली के लिए इस बार लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. लॉकडाउन सबके लिए है, इसलिए महामारी से बचाव में सबको सहयोग करना चाहिए.
इकबाल अंसारी

अयोध्या: राम जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे पक्षकार इकबाल अंसारी ने ईद पर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी से सभी को बचने का प्रयास करना चाहिए. ईद लोगों से गले मिलने का त्योहार है, लेकिन इस बार विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी
इकबाल अंसारी ने कहा कि ईद पर वैश्विक महामारी के चलते हम लोग गले तो नहीं मिल सकते, लेकिन चाहे हिंदू हों या मुसलमान, सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं.


उन्होंने कहा कि ईद गले मिलने का त्योहार है, लेकिन वैश्विक महामारी से बचाव हमारा पहला कर्तव्य है. केंद्र सरकार प्रदेश सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर इस महामारी से निपटा जा सकता है. इकबाल अंसारी ने कहा कि चाहे हिंदू हो चाहे मुस्लिम सब एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि सबके दिलों में सबके लिए जगह है. हिंदू और मुस्लिम दोनों का ही दिल एक-दूसरे से मिला हुआ है.

इसे भी पढे़ं:-वाराणसी ने नामकरण के 64 साल पूरे किए, अथर्ववेद में है इस नाम का उल्लेख

इस्लाम धर्म सभी के लिए है. महामारी से बचने और लोगों की खुशहाली के लिए इस बार लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. लॉकडाउन सबके लिए है, इसलिए महामारी से बचाव में सबको सहयोग करना चाहिए.
इकबाल अंसारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.