अयोध्या: जनपद में विद्युत पोल पर फ्यूज जोड़ने चढ़े लाइनमैन की मौत हो गई है. इस मामले में विद्युत विभाग के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज हो गया है. वहीं घटना को लेकर श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा है कि लापरवाही करने पर विभाग के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.
मामला अयोध्या जिले के फैजाबाद शहर का है, जहां कृष्णा पैलेस होटल के पास विद्युत पोल पर फ्यूज ठीक करने संविदा कर्मी शिववंश चढ़ा था. इस दौरान वह हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों को आरोप है कि विद्युत विभाग से सिट डाऊन की रिसीविंग होने के बावजूद ट्रांसफार्मर पर सप्लाई बंद नहीं की गई.
परिजनों का कहना है कि शिववंश की मौत विभाग की लापरवाही के चलते हुई है. अपनी गलती को छिपाने के लिए विभाग लीपापोती करने पर जुट गया है. मौत के बाद विभाग ने संविदा कर्मियों की लिस्ट से शिववंश का नाम हटा दिया था.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: गामा नाइफ से इलाज देने वाला पहला संस्थान बनेगा लोहिया संस्थान
मामले की अधिकारियों से जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
ठाकुर रघुराज सिंह, श्रम राज्यमंत्री