अयोध्या: सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी सहित डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार और बाहर से दवाइयां लिखे जाने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया.
डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण-
- सीएमओ सहित डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
- यहां सबसे पहले उन्होंने मरीजों से बात की.
- इस पर उन्हें पता चला कि जिला अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवा लिख रहे हैं.
- इसको लेकर जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई.
- इसके बाद डीएम एक्स-रे रूम पहुंचे.
- मरीजों से पैसे लेकर एक्स-रे करने की शिकायत पर उन्होंने एक्स-रे कर्मियों को आड़े हाथों लिया.
पढ़ें:- संतकबीरनगर: जिला अस्पताल में डॉक्टर नदारद, परेशानी झेल रहे मरीज
उन्होंने दोबारा ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी डॉक्टरों को दी. साथ ही कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखे जाने की भी बात कही.