ETV Bharat / state

कोरोना के मामले बढ़े तो धूप में सड़कों पर उतरे डीएम और एसएसपी - डीएम अयोध्या

अयोध्या में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिले में डीएम और एसएसपी ने सड़कों पर उतर कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की. एसएसपी ने इस दौरान दुकानदारों को कोरोना नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जागरूकता फैलाते अधिकारी
जागरूकता फैलाते अधिकारी
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 12:19 PM IST

अयोध्या: जनपद में कोरोना के रोजाना बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिले में नगर निगम की 30 गाड़ियां अलग-अलग इलाकों में सेनिटाइजेशन का काम कर रही है. बीते 10 दिनों के अंदर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 345 हो जाने के बाद प्रशासन मुस्तैद हुआ है. जिले में रोजाना 75 से 100 के बीच संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.

दुकानदारों को समझाती पुलिस
दुकानदारों को समझाती पुलिस
अधिकारियों ने की गश्तशनिवार की दोपहर डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश के साथ शहर की सड़कों पर गश्त करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान लाउडस्पीकर के जरिए डीएम और एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वो मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इस मौके पर डीएम अनुज कुमार झा ने शहर के चौक इलाके में खुली दुकानों पर बिना मास्क के मौजूद लोगों को फटकार लगाई. उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि ग्राहक को बिना मास्क के अपने दुकान में आने की अनुमति न दें.

पढ़ें: नि:शुल्क होगी नक्सली हमले में शहीद के बच्चों की पढ़ाई

एसएसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस टीम के साथ सड़क पर निरीक्षण करते हुए एसएसपी शैलेश पांडे ने राह चलते लोगों को रोककर उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी. बिना मास्क के सड़क से गुजर रहे लोगों को फटकार भी लगाई. एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि जिन दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले नहीं दिखाई देंगे, उन दुकानों के चालान किए जाएंगे. इतना ही नहीं इन दुकानों को 7 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा. जिले में बिना मास्क के टहलने वाले लोगों का भी चालान किया जा रहा है.

रोजाना 75-100 मामले आ रहे हैं सामने

अयोध्या जनपद में बीते 4 दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नगर निगम नें 30 गाड़ियां अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन के लिए रवाना की हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन क्षमता वाले एल2 अस्पताल को फिर से सक्रिय किया जा रहा है. जिले में 15 मरीजों की हालत गंभीर है. उन्हें एल2 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अन्य मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.

अयोध्या: जनपद में कोरोना के रोजाना बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिले में नगर निगम की 30 गाड़ियां अलग-अलग इलाकों में सेनिटाइजेशन का काम कर रही है. बीते 10 दिनों के अंदर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 345 हो जाने के बाद प्रशासन मुस्तैद हुआ है. जिले में रोजाना 75 से 100 के बीच संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.

दुकानदारों को समझाती पुलिस
दुकानदारों को समझाती पुलिस
अधिकारियों ने की गश्तशनिवार की दोपहर डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश के साथ शहर की सड़कों पर गश्त करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान लाउडस्पीकर के जरिए डीएम और एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वो मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इस मौके पर डीएम अनुज कुमार झा ने शहर के चौक इलाके में खुली दुकानों पर बिना मास्क के मौजूद लोगों को फटकार लगाई. उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि ग्राहक को बिना मास्क के अपने दुकान में आने की अनुमति न दें.

पढ़ें: नि:शुल्क होगी नक्सली हमले में शहीद के बच्चों की पढ़ाई

एसएसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस टीम के साथ सड़क पर निरीक्षण करते हुए एसएसपी शैलेश पांडे ने राह चलते लोगों को रोककर उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी. बिना मास्क के सड़क से गुजर रहे लोगों को फटकार भी लगाई. एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि जिन दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले नहीं दिखाई देंगे, उन दुकानों के चालान किए जाएंगे. इतना ही नहीं इन दुकानों को 7 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा. जिले में बिना मास्क के टहलने वाले लोगों का भी चालान किया जा रहा है.

रोजाना 75-100 मामले आ रहे हैं सामने

अयोध्या जनपद में बीते 4 दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नगर निगम नें 30 गाड़ियां अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन के लिए रवाना की हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन क्षमता वाले एल2 अस्पताल को फिर से सक्रिय किया जा रहा है. जिले में 15 मरीजों की हालत गंभीर है. उन्हें एल2 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अन्य मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.