ETV Bharat / state

डीआईजी ने परखी रामलला की सुरक्षा - राजन्मभूमि परिसर में मॉकड्रिल

यूपी के अयोध्या में राम जन्मभूमि की सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों को किसी संदिग्ध के होने की जानकारी दी गई. इसके बाद उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.

डीआईजी ने परखी रामलला की सुरक्षा
डीआईजी ने परखी रामलला की सुरक्षा
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:45 PM IST

अयोध्या: रामनगरी में संदिग्धों के होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अयोध्या की सुरक्षा को बढ़ाए जाने के साथ राम जन्मभूमि परिसर को सख्त घेरे में ले लिया गया. मौके पर सुरक्षा संबंधित सभी अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान दो अलग अलग स्थानों पर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. साथ ही दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया.

सुरक्षा की दृष्टि से किया गया मॉकड्रिल.

सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रिल किया गया

दरअसल, यह मामला मॉक ड्रिल का है. राम मंदिर निर्माण से पहले राम जन्मभूमि परिसर सहित अयोध्या की सुरक्षा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. जिसको लेकर शनिवार को अधिकारियों ने बनाई गई सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता पर मॉकड्रिल किया.

प्रतीकात्मक बम और ब्लैंक कारतूस से लैस व्यक्ति को भेजा गया था

मॉक ड्रिल में राम जन्मभूमि परिसर के हाई सिक्योरिटी जोन से सटे क्षेत्र असर्फी भवन व उनवल बैरियर के मार्ग पर प्रतीकात्मक बम और ब्लैंक कारतूस से लैस व्यक्ति को भेजा गया था. मौके पर तैनात सुरक्षा बल संदिग्ध के होने की सूचना पर सख्त हो गए और उच्च अधिकारियों को सूचना देने के साथ मोर्चा संभाल ली. संदिग्ध को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें बम और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण के साथ ही हाईटेक सिटी में बदल जाएगी पुरानी अयोध्या

डीआईजी दीपक कुमार व अन्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे

इस दौरान डीआईजी दीपक कुमार व अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे. एसएसपी ने तैनात सुरक्षाकर्मियों को मॉकड्रिल की सूचना दिए जाने के साथ ही अपने बैरियर की सुरक्षा संबंधित जानकारी भी दी. वहीं डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें विपरीत हालात में पुलिस कितनी तैयार है, इसे देखा गया.

सीसीटीवी कैमरे व वॉच टॉवरों से नजर रखी जा रही

सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही अयोध्या की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया. डीआईजी ने कहा कि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं व देश के लोगों को जानना चाहिए कि अयोध्या पूरी तरह सुरक्षित है. बेफिक्र होकर श्रद्धालु अयोध्या में रामलला का दर्शन पूजन करें. अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे व वॉच टॉवरों से नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : डीएम के निरीक्षण में फेल हुआ चकबंदी दफ्तर, दिए सफाई के निर्देश

24 घंटे कंट्रोल रूम से पूरी अयोध्या पर नजर

अयोध्या में आने वाली सभी गाड़ियों को देखने के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम से पूरी अयोध्या पर नजर रखी जा रही है. होटल, धर्मशालाओं पर भी नजर है. अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना बढ़ा दी गई है. डीआईजी ने कहा कि जो लोग अयोध्या की सुरक्षा को भेदना चाहते हैं, उन पर सख्ती बनाए रखना हमारा उद्देश्य है. सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार और सहयोग की भावना से ड्यूटी करें. सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अयोध्या: रामनगरी में संदिग्धों के होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अयोध्या की सुरक्षा को बढ़ाए जाने के साथ राम जन्मभूमि परिसर को सख्त घेरे में ले लिया गया. मौके पर सुरक्षा संबंधित सभी अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान दो अलग अलग स्थानों पर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. साथ ही दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया.

सुरक्षा की दृष्टि से किया गया मॉकड्रिल.

सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रिल किया गया

दरअसल, यह मामला मॉक ड्रिल का है. राम मंदिर निर्माण से पहले राम जन्मभूमि परिसर सहित अयोध्या की सुरक्षा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. जिसको लेकर शनिवार को अधिकारियों ने बनाई गई सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता पर मॉकड्रिल किया.

प्रतीकात्मक बम और ब्लैंक कारतूस से लैस व्यक्ति को भेजा गया था

मॉक ड्रिल में राम जन्मभूमि परिसर के हाई सिक्योरिटी जोन से सटे क्षेत्र असर्फी भवन व उनवल बैरियर के मार्ग पर प्रतीकात्मक बम और ब्लैंक कारतूस से लैस व्यक्ति को भेजा गया था. मौके पर तैनात सुरक्षा बल संदिग्ध के होने की सूचना पर सख्त हो गए और उच्च अधिकारियों को सूचना देने के साथ मोर्चा संभाल ली. संदिग्ध को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें बम और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण के साथ ही हाईटेक सिटी में बदल जाएगी पुरानी अयोध्या

डीआईजी दीपक कुमार व अन्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे

इस दौरान डीआईजी दीपक कुमार व अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे. एसएसपी ने तैनात सुरक्षाकर्मियों को मॉकड्रिल की सूचना दिए जाने के साथ ही अपने बैरियर की सुरक्षा संबंधित जानकारी भी दी. वहीं डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें विपरीत हालात में पुलिस कितनी तैयार है, इसे देखा गया.

सीसीटीवी कैमरे व वॉच टॉवरों से नजर रखी जा रही

सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही अयोध्या की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया. डीआईजी ने कहा कि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं व देश के लोगों को जानना चाहिए कि अयोध्या पूरी तरह सुरक्षित है. बेफिक्र होकर श्रद्धालु अयोध्या में रामलला का दर्शन पूजन करें. अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे व वॉच टॉवरों से नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : डीएम के निरीक्षण में फेल हुआ चकबंदी दफ्तर, दिए सफाई के निर्देश

24 घंटे कंट्रोल रूम से पूरी अयोध्या पर नजर

अयोध्या में आने वाली सभी गाड़ियों को देखने के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम से पूरी अयोध्या पर नजर रखी जा रही है. होटल, धर्मशालाओं पर भी नजर है. अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना बढ़ा दी गई है. डीआईजी ने कहा कि जो लोग अयोध्या की सुरक्षा को भेदना चाहते हैं, उन पर सख्ती बनाए रखना हमारा उद्देश्य है. सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार और सहयोग की भावना से ड्यूटी करें. सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.