ETV Bharat / state

मौनी अमावस्या: ठंड पर भारी पड़ी आस्था, सरयू स्नान के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:54 PM IST

यूपी के अयोध्या में कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में लोगों ने मौनी अमावस्या पर मां सरयू में स्नान और पूजन अर्चन किया. इस दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

सरयू स्नान के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता
सरयू स्नान के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता

अयोध्या: लोक आस्था के पर्व मौनी अमावस्या पर ठंड पर लोगों की आस्था भारी दिखी. घने कोहरे के बीच भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए और अपने पितरों की तृप्ति के लिए श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी सरयू में स्नान करने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की. मौनी अमावस्या को देखते हुए कई राज्यों से श्रद्धालु आज अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए सरयू नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे.

सरयू स्नान के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता.
किए रामलला के दर्शन
अयोध्या आने वाले स्थानार्थी और श्रद्धालू सरयू नदी में स्नान करने के बाद रामलला के दरबार भी पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान श्रीराम का दर्शन किया. साथ ही नागेश्वर नाथ मंदिर में सरयू के जल से भगवान शिव का अभिषेक किया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मौनी अमावस्या में स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. सरयू घाट पर जल पुलिस की व्यवस्था की गई थी. साथ में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए था.

तीर्थ पुरोहित ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान कर प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धलुओं की भीड़ आज रात से बसंत पंचमी तक रहेगी. जो लोग प्रयाग नहीं जा सके उन्होंने सरयू में स्नान किया.

अयोध्या: लोक आस्था के पर्व मौनी अमावस्या पर ठंड पर लोगों की आस्था भारी दिखी. घने कोहरे के बीच भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए और अपने पितरों की तृप्ति के लिए श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी सरयू में स्नान करने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की. मौनी अमावस्या को देखते हुए कई राज्यों से श्रद्धालु आज अक्षय पुण्य की प्राप्ति के लिए सरयू नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे.

सरयू स्नान के लिए लगा श्रद्धालुओं का तांता.
किए रामलला के दर्शन
अयोध्या आने वाले स्थानार्थी और श्रद्धालू सरयू नदी में स्नान करने के बाद रामलला के दरबार भी पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान श्रीराम का दर्शन किया. साथ ही नागेश्वर नाथ मंदिर में सरयू के जल से भगवान शिव का अभिषेक किया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मौनी अमावस्या में स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. सरयू घाट पर जल पुलिस की व्यवस्था की गई थी. साथ में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए था.

तीर्थ पुरोहित ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान कर प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धलुओं की भीड़ आज रात से बसंत पंचमी तक रहेगी. जो लोग प्रयाग नहीं जा सके उन्होंने सरयू में स्नान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.