ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश से रामलला के लिए आईं 3 किलो चांदी की ईंटें

श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में कई दानदाता सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दमोह छिंदवाड़ा से चांदी की 3 ईंट रामलला को समर्पित की गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक चांदी की एक ईंट का कुल वजन 1 किलोग्राम है.

etv  bharat
मध्य प्रदेश के एक भक्त ने रामलला को दान की 3 किलो की चांदी की ईंटें
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:32 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए कई दानदाता सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के दमोह छिंदवाड़ा से चांदी की 3 ईंटें रामलला को दान में मिली हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय में महासचिव चंपत राय को ये ईंट भेंट की गई है.

श्री राम जन्मभूमि परिसर में समतलीकरण होने के बाद मंदिर के नींव रखने की तैयारी चल रही है. लार्सन एंड टर्बो कंपनी के कर्मचारियों ने राम जन्मभूमि परिसर में डेरा डाल दिया है. ट्रस्ट मंदिर निर्माण की दिशा में अगला कदम बढ़ाने से पहले 18 जुलाई को बैठक आयोजित की जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में मंदिर की भूमि पूजन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.

रामलला के मंदिर निर्माण की दिशा में ट्रस्ट के बढ़ते कदम के साथ दानदाता भी लगातार ट्रस्ट से जुड़ते जा रहे हैं. सोमवार को दमोह छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के निवासी दिनेश कश्यप ने रामलला को चांदी की तीन ईंटें भेंट की हैं. चांदी की एक ईंट का कुल वजन 1 किलोग्राम है. दिनेश कश्यप ये ईंट लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को ये ईंटें सौंपी.

आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला के मंदिर निर्माण में दान देने के लिए बैंक खाते भी सार्वजनिक किए हैं. दानदाता ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन पेमेंट मोड के जरिए भी दान कर सकते हैं.

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए कई दानदाता सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के दमोह छिंदवाड़ा से चांदी की 3 ईंटें रामलला को दान में मिली हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय में महासचिव चंपत राय को ये ईंट भेंट की गई है.

श्री राम जन्मभूमि परिसर में समतलीकरण होने के बाद मंदिर के नींव रखने की तैयारी चल रही है. लार्सन एंड टर्बो कंपनी के कर्मचारियों ने राम जन्मभूमि परिसर में डेरा डाल दिया है. ट्रस्ट मंदिर निर्माण की दिशा में अगला कदम बढ़ाने से पहले 18 जुलाई को बैठक आयोजित की जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में मंदिर की भूमि पूजन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.

रामलला के मंदिर निर्माण की दिशा में ट्रस्ट के बढ़ते कदम के साथ दानदाता भी लगातार ट्रस्ट से जुड़ते जा रहे हैं. सोमवार को दमोह छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के निवासी दिनेश कश्यप ने रामलला को चांदी की तीन ईंटें भेंट की हैं. चांदी की एक ईंट का कुल वजन 1 किलोग्राम है. दिनेश कश्यप ये ईंट लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को ये ईंटें सौंपी.

आपको बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला के मंदिर निर्माण में दान देने के लिए बैंक खाते भी सार्वजनिक किए हैं. दानदाता ट्रस्ट के खाते में ऑनलाइन पेमेंट मोड के जरिए भी दान कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.