अयोध्या: जिले में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का शुक्रवार को उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगले 25 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी.
डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो बूथ हम विधानसभा चुनाव में हार गए थे, उसको जीतने का लक्ष्य लेकर चलिए. कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 75 प्लस सांसद सदन में भेजना है. चिंता करने की बात नहीं है, बस सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखना है.
यह भी पढ़ें- सपा को है सुभासपा का पूरा समर्थन, अखिलेश से नाराजगी पर बोले ओपी राजभर
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि कम से कम 25 साल तक दूसरा दल नजर नहीं आएगा. अगर लगातार 25 साल तक भाजपा रहेगी तो जिन कार्यकर्ताओं के मन में आता है कि वह भी किसी सदन तक पहुंचे, विधायक और सांसद बनें. उनके सपने भी जरूर पूरे होंगे. कोई भी प्रमुख कार्यकर्ता सदन जाने से वंचित नहीं रह जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप