अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने से पूर्व ही केंद्र प्रदेश सरकार के सौजन्य से तमाम ऐसी योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इसी कड़ी में 76 करोड़ रुपये से अयोध्या धाम के लगभग 15 वार्डों में डेकोरेटिव स्मार्ट पोल लगाए जा रहे हैं. यह पोल पूरी तरह से स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं. संचालन करने वाली कंपनी और नगर निगम एक ही कंट्रोल रूम से बैठकर लगभग 3600 से अधिक स्ट्रीट लाइटों को एक बार में जला और बुझा सकेंगे.
वाई-फाई से कनेक्ट होंगे स्मार्ट पोल: गौरतलब है कि अयोध्या में विभिन्न स्थलों पर सड़क का नए सिरे से निर्माण किया गया है. पहले खम्भों के जरिए बिजली की तारों को लगाया गया था, लेकिन बाद में लाइट के पोल हटा दिए गए थे. जिसकी वजह से प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट की असुविधा हो रही थी. प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने और सुंदर बनाने के लिए एक नई योजना के तहत अयोध्या धाम में 15 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 76 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था. इसके तहत 3600 से अधिक डेकोरेटिव पोल लगाए जा रहे हैं. जिससे अयोध्या की पौराणिकता दिखाई दे, इसके लिए स्मार्टपोल लगाए जा रहे हैं. यह पोल वाई-फाई से कनेक्ट होंगे और डीएमएस से संचालित होंगे. इसके लिए अलग-अलग स्विच लगाने की जरूरत नहीं होगी. एक ही जगह से एक कंट्रोल पैनल से इन सभी लाइटों को जलाने की सुविधा मौजूद रहेगी. तकनीकी रूप से लैस इन लाइटों में वार्म लाइट शामिल होगी. जिसमें, 3000 ल्यूमेन्ट की क्षमता होगी.
इसे भी पढ़े-अयोध्या के राम मंदिर में की जा रही भव्य नक्काशी, देखें मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें
लाइट बंद होते ही कंट्रोल रूम को मिल जाएगा अलर्ट: राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी,कनक भवन जैसे प्रमुख क्षेत्र में स्मार्ट पोल लगाने वाली कंपनी मॉर्फिन इनोवेशन के डायरेक्टर मिखिल ने बताया कि हमने कुछ डिजाइन टेंडर में प्रस्तुत की थी, जो पास हुई है. उनमें स्मार्ट पोल की डिजाइन अलग-अलग होगी. जैसे कुछ स्मार्ट पोल भगवान शिव जी के वाद्य यंत्र डमरू और शस्त्र त्रिशूल के आकार में होंगे, जिनमें लाइट लगी होगी. भगवान शिव जी का ही अवतार हनुमान जी थे. इसीलिए, हनुमान जी के गदा के आकार,मशाल के आकार और तीर धनुष के आकार के पोल अधिकतम जगह पर लगाए जाएंगे.
एक ही कंट्रोल पैनल से संचालित होगी लाइट: लाइट लगाने वाली कंपनी के डायरेक्टर मिखिल ने बताया कि अक्सर यह समस्या देखने को मिलती है कि लाइट लगाने के बाद हाई वोल्टेज की वजह से लाइट खराब हो जाती है. अयोध्या में बंदर, बिजली के पोल को हिलाकर लाइट को डिस्टर्ब कर देते हैं और इसकी जानकारी समय से नहीं मिलती है. उस इलाके में अंधेरा रहता है. इसलिए हमने इस योजना में हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. जिसके जरिए जैसे ही कोई लाइट खराब होगी या बंद होगी हमें उसका अलर्ट मिल जाएगा और हम तत्काल उसे लाइट को ठीक करके चालू कर देंगे, जिससे प्रकाश व्यवस्था बाधित न हो.
यह भी पढ़े-दिवाली से पहले कानपुर शहर को सीएम योगी देंगे 501 करोड़ की सौगात, तैयारियों में जुटा प्रशासन
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले जगमग होगा अयोध्या धाम, डेकोरेटिव स्मार्ट लाइट पोल लगने शुरू - 15 वार्डों में स्ट्रीट लाइट
अयोध्या धाम के 15 वार्डों में डेकोरेटिव स्मार्ट लाइट पोल (Decorative smart light poles in Ayodhya) लगने शुरू हो गए हैं. इन्हें वाईफाई के जरिये एक ही कंट्रोल पैनल से (switch on and off from single control panel) जलाया और बंद किया जा सकेगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 27, 2023, 6:18 PM IST
अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने से पूर्व ही केंद्र प्रदेश सरकार के सौजन्य से तमाम ऐसी योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इसी कड़ी में 76 करोड़ रुपये से अयोध्या धाम के लगभग 15 वार्डों में डेकोरेटिव स्मार्ट पोल लगाए जा रहे हैं. यह पोल पूरी तरह से स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं. संचालन करने वाली कंपनी और नगर निगम एक ही कंट्रोल रूम से बैठकर लगभग 3600 से अधिक स्ट्रीट लाइटों को एक बार में जला और बुझा सकेंगे.
वाई-फाई से कनेक्ट होंगे स्मार्ट पोल: गौरतलब है कि अयोध्या में विभिन्न स्थलों पर सड़क का नए सिरे से निर्माण किया गया है. पहले खम्भों के जरिए बिजली की तारों को लगाया गया था, लेकिन बाद में लाइट के पोल हटा दिए गए थे. जिसकी वजह से प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट की असुविधा हो रही थी. प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने और सुंदर बनाने के लिए एक नई योजना के तहत अयोध्या धाम में 15 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 76 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था. इसके तहत 3600 से अधिक डेकोरेटिव पोल लगाए जा रहे हैं. जिससे अयोध्या की पौराणिकता दिखाई दे, इसके लिए स्मार्टपोल लगाए जा रहे हैं. यह पोल वाई-फाई से कनेक्ट होंगे और डीएमएस से संचालित होंगे. इसके लिए अलग-अलग स्विच लगाने की जरूरत नहीं होगी. एक ही जगह से एक कंट्रोल पैनल से इन सभी लाइटों को जलाने की सुविधा मौजूद रहेगी. तकनीकी रूप से लैस इन लाइटों में वार्म लाइट शामिल होगी. जिसमें, 3000 ल्यूमेन्ट की क्षमता होगी.
इसे भी पढ़े-अयोध्या के राम मंदिर में की जा रही भव्य नक्काशी, देखें मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें
लाइट बंद होते ही कंट्रोल रूम को मिल जाएगा अलर्ट: राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी,कनक भवन जैसे प्रमुख क्षेत्र में स्मार्ट पोल लगाने वाली कंपनी मॉर्फिन इनोवेशन के डायरेक्टर मिखिल ने बताया कि हमने कुछ डिजाइन टेंडर में प्रस्तुत की थी, जो पास हुई है. उनमें स्मार्ट पोल की डिजाइन अलग-अलग होगी. जैसे कुछ स्मार्ट पोल भगवान शिव जी के वाद्य यंत्र डमरू और शस्त्र त्रिशूल के आकार में होंगे, जिनमें लाइट लगी होगी. भगवान शिव जी का ही अवतार हनुमान जी थे. इसीलिए, हनुमान जी के गदा के आकार,मशाल के आकार और तीर धनुष के आकार के पोल अधिकतम जगह पर लगाए जाएंगे.
एक ही कंट्रोल पैनल से संचालित होगी लाइट: लाइट लगाने वाली कंपनी के डायरेक्टर मिखिल ने बताया कि अक्सर यह समस्या देखने को मिलती है कि लाइट लगाने के बाद हाई वोल्टेज की वजह से लाइट खराब हो जाती है. अयोध्या में बंदर, बिजली के पोल को हिलाकर लाइट को डिस्टर्ब कर देते हैं और इसकी जानकारी समय से नहीं मिलती है. उस इलाके में अंधेरा रहता है. इसलिए हमने इस योजना में हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. जिसके जरिए जैसे ही कोई लाइट खराब होगी या बंद होगी हमें उसका अलर्ट मिल जाएगा और हम तत्काल उसे लाइट को ठीक करके चालू कर देंगे, जिससे प्रकाश व्यवस्था बाधित न हो.
यह भी पढ़े-दिवाली से पहले कानपुर शहर को सीएम योगी देंगे 501 करोड़ की सौगात, तैयारियों में जुटा प्रशासन