अयोध्याः जिले के मवई थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव पेड़ की डाल से फंदे के सहारे लटका मिला. मृतक की शिनाख्त रानेपुर गांव निवासी अंकित यादव के रूप में हुई है. वो पंचायत चुनाव में गांव से प्रधानी लड़ने की तैयारी कर रहा था.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि मवई थाना क्षेत्र के गांव रानेपुर का अंकित यादव पंचायत चुनाव में अपने गांव से प्रधानी लड़ने की तैयारी कर रहा था. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक युवक ने पिछले साल भी प्रधान पद का प्रत्याशी था. लेकिन वो दूसरे नंबर पर रह गया था. रविवार की सुबह उसका शव गांव के किनारे पौशाला के पास स्थित बाग में एक आम के पेड़ की डाल से रस्सी के फंदे के सहारे लटका मिला.
आम के पेड़ से लटका मिला शव
परिजनों का कहना है कि अंकित यादव शनिवार शाम घर से निकला था. रविवार को अंकित का शव गांव के पूरब पौशाला के पास आम के पेड़ से लटका मिला. परिवार का कहना है कि चुनावी रंजिश के कारण अंकित की हत्या की गई. जिसके बाद वारदात को छुपाने के लिए इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक का मोबाइल उसकी जेब में ही मिला है. पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव के अनुसार मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि मवाई पुलिस को प्रकरण के सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन और पड़ताल का निर्देश दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.