ETV Bharat / state

अयोध्या में हाथ पैर बंधा युवती का अधजला शव बरामद - युवती का शव बरामद

यूपी के अयोध्या जिले के ग्रामीण इलाके में अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के दो घंटे बाद तक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी. आशंका जताई जा रही है कि युवती की कहीं और हत्या की गई है और उसके बाद उसे सुनसान इलाके में लाकर फेंक दिया गया है.

अयोध्या में हाथ पैर बंधा युवती का अधजला शव बरामद
अयोध्या में हाथ पैर बंधा युवती का अधजला शव बरामद
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 12:43 PM IST

अयोध्या: सोमवार की सुबह जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इलाके के रामगंज क्षेत्र में सड़क किनारे खेत में एक युवती का अधजला शव बरामद होने से हड़कंप मच गया . युवती के पैर और हाथ बंधे हुए हैं और उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर पहचान छुपाने के लिए जला दिया गया है. फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवती के चेहरे से निकल रहा था धुआं

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज के रामगंज में एक स्कूल के पास सड़क किनारे खेत में एक युवती का शव मिला है. युवती की उम्र करीब 25 साल के लगभग बताई जा रही है, जिसने लाल रंग का सलवार सूट पहन रखा है. युवती का शव सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में पड़ा हुआ देखा. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक जब उन्होंने शव को देखा, उस समय शव से धुआं निकल रहा था. तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को सुनसान इलाके में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. युवती के हांथ पैर बंधे होने के कारण युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल यह सभी तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आ पाएंगे.

इलाके की नहीं रहने वाली है युवती

ग्रामीण इलाके में अज्ञात युवती का शव बरामद होने से इलाके के लोग भी हैरान हैं. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के 2 घंटे बाद तक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी. आशंका जताई जा रही है कि युवती की कहीं और हत्या की गई है और उसके बाद उसे सुनसान इलाके में लाकर फेंक दिया गया है. जघन्य हत्याकांड की वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

अयोध्या: सोमवार की सुबह जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इलाके के रामगंज क्षेत्र में सड़क किनारे खेत में एक युवती का अधजला शव बरामद होने से हड़कंप मच गया . युवती के पैर और हाथ बंधे हुए हैं और उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर पहचान छुपाने के लिए जला दिया गया है. फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवती के चेहरे से निकल रहा था धुआं

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज के रामगंज में एक स्कूल के पास सड़क किनारे खेत में एक युवती का शव मिला है. युवती की उम्र करीब 25 साल के लगभग बताई जा रही है, जिसने लाल रंग का सलवार सूट पहन रखा है. युवती का शव सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में पड़ा हुआ देखा. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक जब उन्होंने शव को देखा, उस समय शव से धुआं निकल रहा था. तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को सुनसान इलाके में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. युवती के हांथ पैर बंधे होने के कारण युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल यह सभी तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आ पाएंगे.

इलाके की नहीं रहने वाली है युवती

ग्रामीण इलाके में अज्ञात युवती का शव बरामद होने से इलाके के लोग भी हैरान हैं. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के 2 घंटे बाद तक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी. आशंका जताई जा रही है कि युवती की कहीं और हत्या की गई है और उसके बाद उसे सुनसान इलाके में लाकर फेंक दिया गया है. जघन्य हत्याकांड की वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.