अयोध्या: चैत्र नवरात्र मेले को सीमित करने के साथ ही राम नगरी में अब मंदिरों के गेट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद होने लगा है. राम जन्मोत्सव अयोध्या में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. कोरोना महामारी को देखते हुए दशरथ महल बड़ा स्थान मंदिर प्रशासन ने 2 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का गेट बंद कर दिया है.
दशरथ महल मंदिर प्रशासन ने 2 अप्रैल तक मंदिर बंद कर दिया है. इस मंदिर में संत महात्माओं के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध है. महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने राम जन्मोत्सव यहां सामान्य तरीके से मनाने की बात कही है.
पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर देश के 75 जिलों में लॉकडाउन : स्वास्थ्य मंत्रालय
बता दें राम जन्मोत्सव यहां बड़े भव्य तरीके से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सामान्य तौर से मनाया जाएगा. मंदिर के महंत देवेंद्र प्रसाद आचार्य ने आह्वान किया है कि अन्य मंदिरों के महंत भी 2 अप्रैल तक मंदिरों को बंद रखे.
इस बार मंदिर में चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजन नहीं किया जाएगा. मंदिर प्रशासन ने 2 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का गेट बंद रखने का निर्णय लिया है. दशरथ महल में अब संत एकत्र नहीं होंगे और श्रद्धालुओं को प्रवेश 2 अप्रैल तक नहीं दिया जाएगा. राम जन्मोत्सव के अवसर पर पुजारी ही मंदिर में अनुष्ठान करेंगे.
देवेंद्र प्रसाद आचार्य, महंत, दशरथ महल