ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में मारपीट-फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर - अयोध्या विवाद फायरिंग

अयोध्या के पूरा कलंदर इलाके में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनातनी (Ayodhya firing youth death) चल रही है. सुबह के समय एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के यहां बातचीत करने पहुंचे थे. इस दौरान फायरिंग हो गई.

पि्ेप
ि्प्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 3:39 PM IST

अयोध्या : शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर इलाके के रहने वाले दो पट्टीदारों में बच्चों के विवाद में मारपीट हो गई. गोलियां भी चलीं. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.

गांव के दो परिवारों में चल रहा विवाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया कि शहर से सटे थाना पूराकलंदर के अवनपुर सरोहा गांव में विवेक सिंह और अभिषेक सिंह पट्टीदार हैं. गांव में आसपास ही दोनों के मकान भी हैं. घटना नें घायल परिवार के एक युवक से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के एक लड़के से कुछ दिन पूर्व गाड़ी से टक्कर लगने पर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज भी हुई थी. इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह परिवार के लोग आरोपी के परिवार के घर बातचीत करने पहुंचे थे.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक आरोपी पुलिस हिरासत में : आरोप है कि इसी दौरान बात बढ़ गई. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. आरोपी अभिषेक सिंह ने विवेक सिंह और प्रत्यूष सिंह सहित अन्य लोगों पर गोलियां चला दीं. इस घटना में विवेक सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे, इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फायरिंग में चार अन्य लोग भी घायल हुए है. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सूचन मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची थी. घटना में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेमी ने प्रेमिका को गोली से उड़ाया, खुद की भी ले ली जान, परिवार के लोग कर रहे थे रिश्ते का विरोध

अयोध्या : शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर इलाके के रहने वाले दो पट्टीदारों में बच्चों के विवाद में मारपीट हो गई. गोलियां भी चलीं. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.

गांव के दो परिवारों में चल रहा विवाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया कि शहर से सटे थाना पूराकलंदर के अवनपुर सरोहा गांव में विवेक सिंह और अभिषेक सिंह पट्टीदार हैं. गांव में आसपास ही दोनों के मकान भी हैं. घटना नें घायल परिवार के एक युवक से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के एक लड़के से कुछ दिन पूर्व गाड़ी से टक्कर लगने पर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज भी हुई थी. इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह परिवार के लोग आरोपी के परिवार के घर बातचीत करने पहुंचे थे.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक आरोपी पुलिस हिरासत में : आरोप है कि इसी दौरान बात बढ़ गई. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. आरोपी अभिषेक सिंह ने विवेक सिंह और प्रत्यूष सिंह सहित अन्य लोगों पर गोलियां चला दीं. इस घटना में विवेक सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे, इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फायरिंग में चार अन्य लोग भी घायल हुए है. जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सूचन मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची थी. घटना में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेमी ने प्रेमिका को गोली से उड़ाया, खुद की भी ले ली जान, परिवार के लोग कर रहे थे रिश्ते का विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.