ETV Bharat / state

रंजिश के चलते जान से मारने की साजिश, बम से किया हमला - अयोध्या क्राइम

अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर बम से हमला कर दिया. हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 5:34 PM IST

अयोध्या: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक ही गांव के निवासी पवन कुमार ने बलजीत वर्मा पर बम से हमला कर दिया. बम के हमले से बलजीत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित के शोर मचाने पर कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए माया सीएचसी भिजवाया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बलजीत वर्मा को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.

तहरीर के मुताबिक रेलवे क्रासिंग के पास घात लगाकर बैठे पवन कुमार ने बलजीत वर्मा पर बम से हमला किया है. बलजीत वर्मा महराजगंज थाना क्षेत्र के अलनाभारी गांव का निवासी है. एसएचओ वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी पवन कुमार के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

अयोध्या: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक ही गांव के निवासी पवन कुमार ने बलजीत वर्मा पर बम से हमला कर दिया. बम के हमले से बलजीत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित के शोर मचाने पर कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए माया सीएचसी भिजवाया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बलजीत वर्मा को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.

तहरीर के मुताबिक रेलवे क्रासिंग के पास घात लगाकर बैठे पवन कुमार ने बलजीत वर्मा पर बम से हमला किया है. बलजीत वर्मा महराजगंज थाना क्षेत्र के अलनाभारी गांव का निवासी है. एसएचओ वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी पवन कुमार के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.