अयोध्या: कांग्रेस के नव विर्वाचित महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर दलित, पिछड़े और मुसलमानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मौजूदा सरकार की नीतियों का शांतिपूर्वक विरोध करेगी. अकबर अली मेजर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून संविधान के विरुद्ध है.
कांग्रेस सरकार का करेगी विरोध
- कांग्रेस के नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर रविवार को अयोध्या पहुंचे.
- कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय कमला नेहरू भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
- जब वे मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा के अनुसार काम करने बात कही.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी नीतियों के जरिए जनता को डराने का काम कर रही है.
- उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की जिन नीतियों से जनता को परेशानी हो रही है, हम उनका खुलकर विरोध करेंगे.
CAA संविधान के खिलाफ
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) संविधान के विरुद्ध है. कांग्रेस इसका अहिंसात्मक रूप से पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि एनआरसी पर भी जनता को डराने काम किया जा रहा है. एक ओर गृहमंत्री कह रहे हैं कि एनआरसी आएगा. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एनआरसी पर कोई चर्चा ही नहीं हुई है. ऐसी बातें करके बीजेपी जनता में भ्रम और डर पैदा करने काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: प्रशासन की लापरवाही से बच्चों का हाल बेहाल, ठंड में बिना स्वेटर स्कूल जाने को मजबूर