अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे. इसके बाद वे रामलला के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़े ही भावपूर्ण ढंग से रामलला की आरती की. साथ ही मुख्यमंत्री ने रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास से मुलाकात की.
विकास से जुड़ी जानकारियों के बारे में जाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रविवार को अधिकारियों के साथ भ्रमणकर बैठक की. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रगति और रामलला के श्रद्धालुओं के आवागमन एवं विकास से जुड़ी जानकारियां डीएम अनुज कुमार झा से ली. डीएम ने मानचित्र के जरिए और अन्य उपायों से मुख्यमंत्री को रामलला के दर्शनार्थियों के आवागमन से जुड़े मार्गों के चौड़ीकरण और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी. इस बीच मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दर्शन-पूजन कर परिक्रमा की. उन्होंने आसपास के बाजार का भ्रमण भी किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मणिराम दास जी की छावनी पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से मिलकर उनके कुशल क्षेम पूछा. इस दौरान महंत कमल नयन दास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस सब के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा संग्रहालय में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक में सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, गोसाईगंज के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू आदि ने मुलाकात की.