अयोध्या: दौरे पर आए सीएम योगी ने कोविड-19 के साथ जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. सर्किट हाउस में करीब एक घंटे की इस बैठक में सीएम ने जिले की तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सीएम योगी ने मणिराम दास की छावनी का रुख किया, जहां पर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात की.
महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात के बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर के महंत राजू दास से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि परिसर में पौधारोपण किया.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के साथ भेंट के दौरान सीएम योगी ने उनसे राम मंदिर के निर्माण को लेकर चर्चा की. इससे पहले सर्किट हाउस में बैठक में भी उन्होंने अधिकारियों, विधायकों और सांसद लल्लू सिंह से राम मंदिर निर्माण की तैयारियों को लेकर चर्चा की.
सीएम के दौरे से इन प्रोजेक्ट को मिल सकती है धार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार धार्मिक सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या को विकसित करना चाहती है. रामनगरी को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए सरकार से कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अयोध्या में प्रस्तावित हैं. अधिकतर प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिन पर काम शुरू हो चुका है और कुछ प्रोजेक्ट लगभग पूरे भी हो चुके हैं. राम की पैड़ी के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते जल निकासी का काम बाकी रह गया था, जिसे शुरू करने की बात कही जा रही है.
वहीं राम नगरी के सौंदर्यीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड बनाने का काम चल रहा है. राम की सबसे ऊंची प्रतिमा और म्यूजिक बनाने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है. यह सारे प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद अयोध्या को एक बार फिर से वैश्विक पटल पर पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि स्थापित होगी. माना जा रहा है कि सीएम के अयोध्या दौरे के बाद प्रभावित हुए सारे प्रोजेक्ट पर फिर तेजी से काम शुरू हो सकेगा.
इसे भी पढे़ं- अयोध्या: सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को सौंपी गई 5 एकड़ जमीन