अयोध्याः 29 अगस्त को राम नगरी अयोध्या में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम है. जिसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इसी को लेकर राष्ट्रपति के आगमन मार्ग को चमकाया जा रहा है. राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग से अयोध्या जंक्शन रेलवे के रास्ते को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इसकी चर्चा जोरों पर है कि बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या आ सकते है और तैयारियों का जायजा ले सकते हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को राम नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के लिए वे लखनऊ से अयोध्या के बीच विशेष प्रेसिडेंशियल ट्रेन का इस्तेमाल करेंगे. जिसके जरिए राष्ट्रपति अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जिसके बाद वो श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे. राष्ट्रपति अयोध्या के प्रमुख संतों से भी मुलाकात करेंगे. जिसके बाद राम कथा पार्क में आयोजित रामायण कांक्लेव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर राम कथा पार्क में विशालकाय वाटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए फेमस लोक गायिका मालिनी अवस्थी थीम सॉन्ग तैयार कर रही हैं. इन दिनों इस थीम सॉन्ग की शूटिंग अयोध्या के राम की पौड़ी परिसर में चल रही है. रामायण कॉन्क्लेव के जरिए भगवान राम के जीवन चरित्र को लोग समझेंगे. ये विशेष कार्यक्रम अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें- तीसरी लहर से निपटने के लिए UP तैयार, CM ने टीम-9 को दिए ये निर्देश
इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सीएम योगी गोरखपुर से वापसी के दौरान बुधवार को रामनगरी अयोध्या पहुंच सकते हैं. अयोध्या आकर सीएम योगी तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं. हालांकि अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन रामनगरी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
इसे भी पढ़ें- कल्याण सिंह के नाम और काम को चुनाव में भुनाने की तैयारी, जन-जन को जोड़ने की रणनीति