अयोध्याः पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर आगामी यूपी विधान सभा चुनाव-2022 में सीएम योगी को चुनौती देने का मन बना चुके हैं. वे आदित्यनाथ से सियासी अखाड़े में दो-दो हाथ करने की तैयारी में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में वे 22 अगस्त को अयोध्या आ रहे हैं. जहां वे अपने समर्थकों से मुलाकात कर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करने के लिए विचार विमर्श करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ने की अटकलें जैसे-जैसे तेज हो रही हैं. वैसे-वैसे यह सीट बेहद वीआईपी सीट की शक्ल लेती जा रही है. पूर्व रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर सीएम योगी आदित्यनाथ से सियासी अखाड़े में दो-दो हाथ करने की तैयारी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में 22 अगस्त को वो अयोध्या भी आ रहे हैं. जहां वह अपने समर्थकों से मुलाकात कर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करने के लिए विचार विमर्श करेंगे. यह जानकारी पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर दिया है.
अपने वीडियो संदेश में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि अपने शुभचिंतकों के कहने पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं. जिसे लेकर मैं 21 अगस्त को गोरखपुर में कार्यक्रम समाप्त करने के बाद 22 अगस्त को अयोध्या आऊंगा. जिसके बाद चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू करूंगा. मीडिया को जारी प्रेस नोट में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़ने की घोषणा के क्रम में 22 अगस्त 2021 (रविवार) को अयोध्या जायेंगे.
इसे भी पढ़ें- चुनावी दौर में सपा की राजनीति में तालिबान का ग्रहण, पार्टी ने साधी चुप्पी
प्रेसनोट के जरिए अमिताभ ठाकुर ने बताया है कि अयोध्या की इस यात्रा के साथ योगी आदित्यनाथ के इस संभावित निर्वाचन स्थल पर अपने चुनाव प्रचार का कार्य प्रारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि वे इस दौरान हनुमानगढ़ी जाएंगे और कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे. अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक और विभेदकारी कार्य करने के विरोध में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इससे पहले वे इस सम्बंध में गोरखपुर जा रहे हैं.