ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की सुरक्षा को लेकर का कहा- स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स लगाओ

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल को तैनात किया जाए.

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स
स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:07 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर को लेकर कड़ा निर्देश दिया है. सीएम ने राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से करीब 5 महीने पहले अधिकारियों को धर्म नगरी को अच्छा और व्यवस्थित शहर बनाने को कहा है. साथ ही अयोध्या की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाने का निर्देश दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास पर उच्चस्तरीय बैठक की है. अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या आने के लिए पूरी दुनिया आतुर है. जहां सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. श्री राम जन्मभूमि मंदिर लोकार्पण से धर्मनगरी की भव्य सजावट की जाएगी. पूरी नगरी को प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप विकसित करवाया जा रहा है. अयोध्या का विकास इसी तर्ज पर करवाया भी जा रहा है. जिसको लेकर अधिकारी गंभीरता बरतें. सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. अगले एक माह में अयोध्या में उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को तैनात कर दिया जाएगा, जिससे नगरी की सुरक्षा अतिरिक्त होगी. श्री राजन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का विशेष प्रशिक्षण होगा.

सीएम ने कहा कि अतिरिक्त स्वच्छताकर्मी अयोध्या शहर में तैनात किए जाएं. अयोध्या में पर्यटक पुलिस, तैनाती से पूर्व विहैवरल काउंसिलिंग की तैनात होगी, जिससे अयोध्या नगरी स्वच्छता बनी रहे. यहां देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को अयोध्या में पवित्रता का एहसास हो सके. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का बड़ा महत्व है. जिन्हें सलीके के साथ पर्यटकों से बात करनी होगी और उनके साथ होने वाली किसी भी दुर्घटना या वारदात के संबंध में उनकी मदद करनी होगी. साथ ही पर्यटकों को जागरूक भी करना होगा कि वह किस तरह से अपराधियों और ठगों से बच सकते हैं.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर को लेकर कड़ा निर्देश दिया है. सीएम ने राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से करीब 5 महीने पहले अधिकारियों को धर्म नगरी को अच्छा और व्यवस्थित शहर बनाने को कहा है. साथ ही अयोध्या की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाने का निर्देश दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास पर उच्चस्तरीय बैठक की है. अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या आने के लिए पूरी दुनिया आतुर है. जहां सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. श्री राम जन्मभूमि मंदिर लोकार्पण से धर्मनगरी की भव्य सजावट की जाएगी. पूरी नगरी को प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप विकसित करवाया जा रहा है. अयोध्या का विकास इसी तर्ज पर करवाया भी जा रहा है. जिसको लेकर अधिकारी गंभीरता बरतें. सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. अगले एक माह में अयोध्या में उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को तैनात कर दिया जाएगा, जिससे नगरी की सुरक्षा अतिरिक्त होगी. श्री राजन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का विशेष प्रशिक्षण होगा.

सीएम ने कहा कि अतिरिक्त स्वच्छताकर्मी अयोध्या शहर में तैनात किए जाएं. अयोध्या में पर्यटक पुलिस, तैनाती से पूर्व विहैवरल काउंसिलिंग की तैनात होगी, जिससे अयोध्या नगरी स्वच्छता बनी रहे. यहां देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को अयोध्या में पवित्रता का एहसास हो सके. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का बड़ा महत्व है. जिन्हें सलीके के साथ पर्यटकों से बात करनी होगी और उनके साथ होने वाली किसी भी दुर्घटना या वारदात के संबंध में उनकी मदद करनी होगी. साथ ही पर्यटकों को जागरूक भी करना होगा कि वह किस तरह से अपराधियों और ठगों से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन, बोले- वर्षों से थी इच्छा, आज पूरी हो गई

यह भी पढ़ें- गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ऊपरी हिस्से में फंसे पांच लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.