ETV Bharat / state

अयोध्या: हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, दो घायल - हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
घटना की जानकारी देते सीओ.
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 2:22 PM IST

अयोध्या: रौनाही थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है.

घटना की जानकारी देते सीओ.

रौनाही क्षेत्र धौरहरा गांव में रविवार देर रात शादी समारोह के रिसेप्शन में नशे में धुत युवक द्वारा अवैध तमंचे से की गई हर्ष फायरिंग में 10 साल के बच्चे आदित्य की मौत हो गई थी. वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए थे. मृतक आदित्य कक्षा चार का छात्र है और दूल्हे का चचेरा भाई है. हर्ष फायरिंग करने वाला युवक भी दूल्हे के भाई का दोस्त है. हर्ष फायरिंग करने वाला युवक संदीप सिंह और उसका दोस्त अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया. दोनों को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया.

विवाह के बाद रिसेप्शन पार्टी में शामिल हर्ष फायरिंग कर रहे युवक संदीप सिंह को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
-धर्मेंद्र यादव, सीओ, सदर

अयोध्या: रौनाही थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है.

घटना की जानकारी देते सीओ.

रौनाही क्षेत्र धौरहरा गांव में रविवार देर रात शादी समारोह के रिसेप्शन में नशे में धुत युवक द्वारा अवैध तमंचे से की गई हर्ष फायरिंग में 10 साल के बच्चे आदित्य की मौत हो गई थी. वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए थे. मृतक आदित्य कक्षा चार का छात्र है और दूल्हे का चचेरा भाई है. हर्ष फायरिंग करने वाला युवक भी दूल्हे के भाई का दोस्त है. हर्ष फायरिंग करने वाला युवक संदीप सिंह और उसका दोस्त अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया. दोनों को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया.

विवाह के बाद रिसेप्शन पार्टी में शामिल हर्ष फायरिंग कर रहे युवक संदीप सिंह को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
-धर्मेंद्र यादव, सीओ, सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.