अयोध्या: रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राम नगरी पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, अयोध्या में पर्यटन की संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राम नगरी में रामलाल के मंदिर बनने के साथ ही यहां के प्रचीन कुंडों और स्थलों का विकास पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा. सूर्यकुंड पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा की स्थानीय विधायक और सांसद के साथ मिलकर सरकार इस कुंड का कायाकल्प करेगी.
आरोग्य मेले का किया उद्धाटन
रविवार को सीएम अयोध्या दौरे के दौरान पहले सूर्य कुंड पहुंचे. यहां उन्होंने आरोग्य मेले का उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि, आरोग्य मेला प्रदेश के अंदर 4,000 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है.
सीएम योगी ने हुए कहा कि, शासन जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया है. आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड के लाभार्थी को 5 लाख की सीमा तक मुफ्त इलाज उपलब्ध है.
सीएम योगी ने कहा कि, 1947 से 2016 तक प्रदेश के अंदर केवल 12 मेडिकल कॉलेज, 2016 से 2019 के बीच मात्र 3 वर्ष के दौरान हमारी सरकार ने प्रदेश के अंदर 28 मेडिकल कॉलेजों की नींव रखी. 7 मेडिकल कॉलेज शुरू हो गए है. 13 नए मेडिकल कॉलेज बनाने जा रहे हैं.
इसके बाद वह फटिक शिला पहुंचे . जहां संत समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. फटिक शिला में संतों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, अयोध्या का विकास उसकी संस्कृति के आधार पर किया जाएगा.
केंद्र सरकार के कार्यों की जमकर प्रशंसा
धार्मिक नगरी अयोध्या में बगही सरकार की स्मृति में फटिक शिला में वृहद स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से संत पहुंचे हैं. जो यहां 1500 राम नाम जापक रामनाम संकीर्तन कर रहे हैं. इसके साथ ही यहां पर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के कई राज्यों से आए संत शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी का आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंच सके थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने देश हित में कई बड़े निर्णय लिए हैं. कश्मीर में धारा 370 हटाना, तीन तलाक की प्रथा पर रोक, नागरिकता कानून में संशोधन करना भारत के लिए जरूरी था.
अयोध्या में राम मंदिर बनना पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करना, पीएम के कुशल नेतृत्व का प्रतीक है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या वासियों की ओर से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. इससे यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.