अयोध्या: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है. तीन सेक्टरों में बंटे परिसर के यलो जोन के प्रभारी को बदल दिया गया है. एसएसपी के पीआरओ रहे कृष्णकांत यादव को यलो जोन का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही आनंद कुमार वैश्य को थाना राम जन्मभूमि का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था में भारी फेरबदल
राम जन्मभूमि परिसर को सुरक्षा के लिहाज से 3 सेक्टरों में बांटा गया है. इसके यलो जोन के प्रभारी को बदला गया है. आनंद कुमार वैश्य थाना राम जन्मभूमि के नए थानाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके पहले आनंद कुमार वैश्य यलो जोन के प्रभारी थे लेकिन यलो जोन के पूर्व प्रभारी राकेश गुप्ता के लड़की को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने के बाद उन्हें हटा दिया गया था.
एसएसपी आशीष तिवारी ने अपने पीआरओ को येलो जॉन का प्रभारी नियुक्त किया है. एसएसपी अयोध्या के पीआरओ रहे कृष्णकांत यादव को प्रभारी यलो जोन श्री रामजन्मभूमि बनाया गया है. यलो जोन हाई सिक्योरिटी में आता है. इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो बनाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन माना जाता है.