ETV Bharat / state

दिल्ली और मथुरा के राम भक्तों को सीएम योगी की सौगात, अयोध्या से शुरू हुई सीधी बस सेवा

रामनगरी अयोध्या आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस की सुविधा शुरू की गई है. सीएम योगी ने राम भक्तों के लिए अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के लिए 2 बसें उपलब्ध कराई है.

बस
बस
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:55 PM IST

दोनों बसें अपने-अपने स्थान से अपराहन 2:00 बजे रवाना होंगी.

अयोध्याः भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस द्वारा आवागमन सुविधा शुरू की गई है. मंगलवार को अयोध्या से दिल्ली के लिए पहली बस 2:00 बजे रवाना हुई. इसी समय 2:00 बजे दोपहर दिल्ली से भी अयोध्या के लिए एक बस रवाना हुई है. सीएम योगी ने राम भक्तों के लिए अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के लिए 2 बसें उपलब्ध कराई है. अयोध्या से मथुरा के लिए भी दो बसें चलाई जा रही हैं.

दरअसल, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में राम भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए सरकार वाहन की व्यवस्था कर रही है. अयोध्या से जुड़ने वाले सभी मार्गों पर राम भक्तों के आवागमन के लिए बसें चलाई जा रही हैं. परिवहन निगम के एआरएम आदित्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में राम भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए व वापस लौटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या 2 बसों की सौगात दी है.

यह दोनों बसें अपने-अपने स्थान से अपराहन 2:00 बजे रवाना होंगी. अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या 2:00 बजे दोनों बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी. इसी तरह अयोध्या से मथुरा के लिए भी दो बसें चलाई जा रही हैं. बसों के आवागमन राम भक्तों को आने-जाने में सहायता मिलेगी. भगवान श्री राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो चुका है. 2024 में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में लगातार भक्तों का आना-जाना जारी रहेगा.

पढ़ेंः 2024 में भगवान रामलला गर्भ गृह में होंगे विराजमान, 7 दिनों तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

दोनों बसें अपने-अपने स्थान से अपराहन 2:00 बजे रवाना होंगी.

अयोध्याः भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस द्वारा आवागमन सुविधा शुरू की गई है. मंगलवार को अयोध्या से दिल्ली के लिए पहली बस 2:00 बजे रवाना हुई. इसी समय 2:00 बजे दोपहर दिल्ली से भी अयोध्या के लिए एक बस रवाना हुई है. सीएम योगी ने राम भक्तों के लिए अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के लिए 2 बसें उपलब्ध कराई है. अयोध्या से मथुरा के लिए भी दो बसें चलाई जा रही हैं.

दरअसल, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में राम भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए सरकार वाहन की व्यवस्था कर रही है. अयोध्या से जुड़ने वाले सभी मार्गों पर राम भक्तों के आवागमन के लिए बसें चलाई जा रही हैं. परिवहन निगम के एआरएम आदित्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में राम भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए व वापस लौटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या 2 बसों की सौगात दी है.

यह दोनों बसें अपने-अपने स्थान से अपराहन 2:00 बजे रवाना होंगी. अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या 2:00 बजे दोनों बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी. इसी तरह अयोध्या से मथुरा के लिए भी दो बसें चलाई जा रही हैं. बसों के आवागमन राम भक्तों को आने-जाने में सहायता मिलेगी. भगवान श्री राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो चुका है. 2024 में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में लगातार भक्तों का आना-जाना जारी रहेगा.

पढ़ेंः 2024 में भगवान रामलला गर्भ गृह में होंगे विराजमान, 7 दिनों तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.