अयोध्या: जम्मू और कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 और 35ए पर कॉंग्रेस के विरोध से अयोध्या के संत नाराज़ हैं.उनका साफ कहना है कि देश कि एकता और संप्रभुता कि जब बात आए तो रजीनीतिक लोगों को एक होना चाहिए, लेकिन काँग्रेस पार्टी निजी स्वार्थ के लिए मुस्लिम वोट के लिए विरोध कर रही है, जिससे देश को बड़ा खतरा है. अयोध्या मे तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परम हंस ने राहुल गांधी का पुतला फूंका. पीएम मोदी और अमित शाह का समर्थन करते हुये कहा कि ये बहुत ही अच्छा काम किया है,जितनी प्रशंशा कि जाए कम है.
माननीय श्री नरेन्द्र मादी और अमित शाह जी ने जम्मू और कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 और 35ए पर कॉंग्रेस के विरोध करने पर हमने राहुल गाधीं का पुतला फूंका, और समस्त देशवासियों को बता देना चाहता हूं,कि देश विरोधी राजनीति अब खतम होनी चाहिए, कश्मीर से कन्याकुमारी तक अब हमारा अखण्ड हो गया हैं.
पीठाधीश्वर परम हंस,तपस्वी