ETV Bharat / state

अयोध्या: संतों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला,मुर्दाबाद के लगाए नारे - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जम्मू और कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 और 35 ए पर कांग्रेस के विरोध से साधु भड़के हैं. गुस्साए संतों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

राहुल गांधी का पुतला फुका
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 9:46 AM IST

अयोध्या: जम्मू और कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 और 35ए पर कॉंग्रेस के विरोध से अयोध्या के संत नाराज़ हैं.उनका साफ कहना है कि देश कि एकता और संप्रभुता कि जब बात आए तो रजीनीतिक लोगों को एक होना चाहिए, लेकिन काँग्रेस पार्टी निजी स्वार्थ के लिए मुस्लिम वोट के लिए विरोध कर रही है, जिससे देश को बड़ा खतरा है. अयोध्या मे तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परम हंस ने राहुल गांधी का पुतला फूंका. पीएम मोदी और अमित शाह का समर्थन करते हुये कहा कि ये बहुत ही अच्छा काम किया है,जितनी प्रशंशा कि जाए कम है.

राहुल गांधी का पुतला फुका

माननीय श्री नरेन्द्र मादी और अमित शाह जी ने जम्मू और कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 और 35ए पर कॉंग्रेस के विरोध करने पर हमने राहुल गाधीं का पुतला फूंका, और समस्त देशवासियों को बता देना चाहता हूं,कि देश विरोधी राजनीति अब खतम होनी चाहिए, कश्मीर से कन्याकुमारी तक अब हमारा अखण्ड हो गया हैं.
पीठाधीश्वर परम हंस,तपस्वी

अयोध्या: जम्मू और कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 और 35ए पर कॉंग्रेस के विरोध से अयोध्या के संत नाराज़ हैं.उनका साफ कहना है कि देश कि एकता और संप्रभुता कि जब बात आए तो रजीनीतिक लोगों को एक होना चाहिए, लेकिन काँग्रेस पार्टी निजी स्वार्थ के लिए मुस्लिम वोट के लिए विरोध कर रही है, जिससे देश को बड़ा खतरा है. अयोध्या मे तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परम हंस ने राहुल गांधी का पुतला फूंका. पीएम मोदी और अमित शाह का समर्थन करते हुये कहा कि ये बहुत ही अच्छा काम किया है,जितनी प्रशंशा कि जाए कम है.

राहुल गांधी का पुतला फुका

माननीय श्री नरेन्द्र मादी और अमित शाह जी ने जम्मू और कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 और 35ए पर कॉंग्रेस के विरोध करने पर हमने राहुल गाधीं का पुतला फूंका, और समस्त देशवासियों को बता देना चाहता हूं,कि देश विरोधी राजनीति अब खतम होनी चाहिए, कश्मीर से कन्याकुमारी तक अब हमारा अखण्ड हो गया हैं.
पीठाधीश्वर परम हंस,तपस्वी

Intro:अयोध्या. देश को अखंड और एक बनाने के उद्देश्य से जम्मू और कश्मीर से हटाई गई धारा 370 और 35ए पर कॉंग्रेस के विरोध से अयोध्या के संत नाराज़ हैं, यही उनका साफ कहना है कि देश कि एकता और संप्रभुता कि जब बात आए तो रजीनीतिक लोगों को एक होना चाहिए, लेकिन काँग्रेस पार्टी अपने निजी स्वार्थ के लिए मुस्लिम वोट के लिए इसका विरोध कर रही है, जिससे देश को बड़ा खतरा है। अयोध्या मे तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परम हंस ने आज राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होने पीएम मोदी और अमित शाह का समर्थन करते हुये कहा कि उन्होने ये बहुत ही अच्छा काम किया है, इसकी जितनी प्राशनशा कि जाए कम है।
Body:तपस्वी छावनी के महंत परम हंस समेत अयोध्या के तमाम अन्य लोग वहाँ मौजूद रहे, जिनहोने देश के विरोध मे संसद मे वोट किया, जिसमे राहुल गांधी के धारा 370 के ट्वीट पर भड़के और अखिलेश यादव ने जिस तरह से कश्मीर को भारत का अंग होने पर ही सवाल उठा दिया था, उससे आयोहद्य मे काफी विरोध देखने को मिला।
ईसमे राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी जैसे नेताओ की मुर्दाबाद नारे लगाए गए।Conclusion:Dinesh Mishra
8808540402
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.