ETV Bharat / state

बसपा ने अयोध्या मंडल की तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की

अयोध्या में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की चुनावी रैली में तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई. इस दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने भाजपा पर जमकर तंज कसा.

बसपा की चुनावी रैली.
बसपा की चुनावी रैली.
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:18 PM IST

अयोध्याः जिले की सुरक्षित सीट मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने चुनावी रैली की. रैली के दौरान अयोध्या मंडल की 3 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा भी की. सतीश मिश्रा ने सुलतानपुर की लंभुआ से उदराज वर्मा पंकज, सुलतानपुर शहर से डॉ. डीएस मिश्रा और अमेठी से रागिनी तिवारी बसपा का उम्मीदवार घोषित किया.

बसपा की चुनावी रैली.

मिल्कीपुर विधानसभा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में चुनावी रैली के दौरान सतीश मिश्रा ने भगवान राम को छोड़कर माता सीता पर सियासत शुरू कर दी. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा वाले राम के नाम पर वोट तो मांगते हैं लेकिन सीता को भूल जाते हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि धर्म में आस्था रखने वाले सभी जानते हैं कि बिना सीता के भगवान राम पूर्ण नहीं हैं. सीता हैं, तभी राम है. राधा बिना कृष्ण भी नहीं है. जैसे पार्वती के बिना शिव नहीं है. सीता, पार्वती व राधा को लेकर सतीश मिश्रा ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की महिलाओं के प्रति उनकी सोच है.

सतीश मिश्रा ने अपने पूर्व के अयोध्या दौरे के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करने से उन्हें आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि बसपा की रैली में पूरे प्रदेश में जन सैलाब उमड़ रहा है. प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या मंडल से सभी मजबूत प्रत्याशी होंगे.

इसे भी पढ़ें-चंदन गुप्ता के भाई और समर्थकों ने अमित शाह के सामने की नारेबाजी और लहराया बैनर

सतीश मिश्रा ने कहा कि अयोध्या मंडल में 25 सीटें हैं, जिसमें 6 सुरक्षित सीटें हैं और सभी सीटों पर बसपा विजय प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने में अयोध्या मंडल का सबसे बड़ा योगदान होगा. बसपा की रैली में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नकुल दुबे, जोनल कोऑर्डिनेटर पवन कुमार व आयोजक करुणाकर पांडे भी उपस्थित रहे.

अयोध्याः जिले की सुरक्षित सीट मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने चुनावी रैली की. रैली के दौरान अयोध्या मंडल की 3 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा भी की. सतीश मिश्रा ने सुलतानपुर की लंभुआ से उदराज वर्मा पंकज, सुलतानपुर शहर से डॉ. डीएस मिश्रा और अमेठी से रागिनी तिवारी बसपा का उम्मीदवार घोषित किया.

बसपा की चुनावी रैली.

मिल्कीपुर विधानसभा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में चुनावी रैली के दौरान सतीश मिश्रा ने भगवान राम को छोड़कर माता सीता पर सियासत शुरू कर दी. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा वाले राम के नाम पर वोट तो मांगते हैं लेकिन सीता को भूल जाते हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि धर्म में आस्था रखने वाले सभी जानते हैं कि बिना सीता के भगवान राम पूर्ण नहीं हैं. सीता हैं, तभी राम है. राधा बिना कृष्ण भी नहीं है. जैसे पार्वती के बिना शिव नहीं है. सीता, पार्वती व राधा को लेकर सतीश मिश्रा ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की महिलाओं के प्रति उनकी सोच है.

सतीश मिश्रा ने अपने पूर्व के अयोध्या दौरे के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करने से उन्हें आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि बसपा की रैली में पूरे प्रदेश में जन सैलाब उमड़ रहा है. प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या मंडल से सभी मजबूत प्रत्याशी होंगे.

इसे भी पढ़ें-चंदन गुप्ता के भाई और समर्थकों ने अमित शाह के सामने की नारेबाजी और लहराया बैनर

सतीश मिश्रा ने कहा कि अयोध्या मंडल में 25 सीटें हैं, जिसमें 6 सुरक्षित सीटें हैं और सभी सीटों पर बसपा विजय प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने में अयोध्या मंडल का सबसे बड़ा योगदान होगा. बसपा की रैली में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नकुल दुबे, जोनल कोऑर्डिनेटर पवन कुमार व आयोजक करुणाकर पांडे भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.