अयोध्या: डीएम अयोध्या के औचक निरीक्षण में जिले के बीएसए आफिस में गंभीर लापरवाही सामने आई है. निरीक्षण के दौरान बीएसए अपने ऑफिस से नदारद मिले जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थिति के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं, वहीं कार्यालय के कई अन्य कर्मचारी भी ड्यूटी से नदारद मिले जिन्हें नोटिस जारी किया गया है.
बताते चलें कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) तथा नगर शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक, मध्यान्ह भोजन योजना कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित नहीं पाई गई, जिसे जिलाधिकारी ने तत्काल स्थापित कराकर क्रियाशील कराने के निर्देश दिये. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए जिनके बारे में बताया गया कि वह कुछ आवश्यक कार्य से एन.आई.सी. विकास भवन गये हुए हैं. जिस पर जिलाधिकारी ने बी.एस.ए. को अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये हैं.
निरीक्षण के दौरान बी.एस.ए. कार्यालय के अनुराग खरे, वरिष्ठ सहायक, श्रीमती नर्वदा कुमारी, वरिष्ठ सहायक, श्रीमती शर्मिला पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पायी गईं. परिचारक राम अरज के बारे में बताया गया कि वह 08 अगस्त 2020 तक उपार्जित अवकाश पर थे, परन्तु उसके पश्चात् कार्यालय नहीं आये हैं. जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.
जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण को लेकर बीएसए कार्यालय में हड़कंप मचा रहा और तमाम कर्मचारी फाइलों को अपडेट करने में जुटे रहे. सूत्रों की माने तो काफी समय से बीएसए ऑफिस में अनियमितताओं की शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंच रही थी. माना जा रहा है कि उन्हें ध्यान में रखते हुए अचानक जिलाधिकारी ने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया है.